रंग लाई ननकीराम कंवर की मुहीम: DMF फंड में गड़बड़ी के पत्र पर केंद्र सरकार ने मुख्य सचिव से मांगा जवाब

रंग लाई ननकीराम कंवर की मुहीम : DMF फंड में गड़बड़ी के पत्र पर केंद्र सरकार ने मुख्य सचिव से मांगा जवाब
X

पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर 

पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर ने DMF फंड में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार को पत्र लिखा था। अब केंद्र ने नाराजगी जाहिर करते हुए CS से जवाब मांगा है।

रायपुर। पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर ने DMF फंड में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार को पत्र लिखा था। केंद्र सरकार के पत्र पर संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन विकास शील को पत्र लिखा है। इसमें केंद्र ने नाराजगी जाहिर करते हुए पत्र में लिखे गए तथ्यों के संबंध में जवाब मांगा है और आवेदक को भी अवगत कराने को कहा है। शिकायत में बालको से संबंधित सड़क निर्माण के लिए डीएमएफ फंड के गलत इस्तेमाल का आरोप है।

दरसअल, ननकी राम कंवर ने शिकायत की थी कि दर्री ध्यानचंद चौक से बजरंग चौक परसाभाटा बालको तक की सड़क के लिए तत्कालीन कलेक्टर अजीत बसंत ने बालको को निजी फायदे के लिए डीएमएफ फंड से लगभग 26 करोड़ रुपए स्वीकृत किए थे। ननकी राम कंवर ने शिकायत की थी कि दर्री ध्यानचंद चौक से बजरंग चौक परसाभाटा बालको तक की सड़क के लिए तत्कालीन कलेक्टर अजीत बसंत ने बालको को निजी फायदे के लिए डीएमएफ फंड से लगभग 26 करोड़ रुपए स्वीकृत किए थे। उनके अनुसार, यह सड़क बालको की है और इसका निर्माण-मरम्मत बालको के सीएसआर फंड से होना चाहिए था।


केंद्र सरकार ने पहले भी मुख्य सचिव विकास शील को जारी किया था पत्र
इस मामले में केंद्र सरकार ने पहले भी मुख्य सचिव विकास शील को पत्र जारी किया था। पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने आरोप लगाया कि तत्कालीन कलेक्टर को भारत सरकार में शिकायत होने की जानकारी मिलते ही, उन्होंने अपने ट्रांसफर से पहले ही लोक निर्माण विभाग को आनन-फानन में टेंडर प्रक्रिया जारी कर दी थी।

ननकी हमारे सीनियर नेता, हर घोटाले की होगी जांच- विधायक पुरंदर मिश्रा
ननकीराम कंवर के पत्र पर केंद्र ने जांच के निर्देश देने के बाद इस मामले में BJP विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि, ननकीराम कंवर वरिष्ठ नेता हैं भ्रष्टाचार उजागर कर रहे हैं। कांग्रेस सरकार में हुए DMF घोटाले की शिकायत किए हैं। जीरो टालरेंस की सरकार है हर घोटाले की जांच होगी। कांग्रेसी बेचैन हैं क्योंकि उनके जमाने के कारनामे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story