सूदखोर वीरेंद्र तोमर को जेल: कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा, समर्थकों ने मचाया जमकर हंगामा

सूदखोर वीरेंद्र तोमर को कोर्ट ने भेजा जेल
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सूदखोर वीरेंद्र तोमर को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा दिया है। पूछताछ में वीरेंद्र तोमर ने अपने छुपाने के ठिकानों और कुछ प्रॉपर्टी के डिटेल्स पुलिस को दी है। वहीं कोर्ट के बाहर उसके समर्थकों ने जमकर हंगामा और नारेबाजी की। फरार आरोपी रोहित तोमर की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। तेलीबांधा थाना और पुरानी बस्ती थाने में वीरेंद्र और रोहित के खिलाफ सूदखोरी, आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं।
आपको बता दें कि, बीते दिनों वीरेंद्र तोमर को पुलिस ने ग्वालियर से गिरफ्तार किया था। वह 151 दिन से फरार था और पुलिस को लगातार चकमा दे रहा था। अब उसे सड़क मार्ग से रायपुर लाया गया है। जहां वो पुलिस कस्टडी में बनियान पहने नजर आ रहा है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इलाके में उसका जुलुस निकाला। जिसमें वह कहता दिखाई दे रहा था कि, गुंडागर्दी पाप है और पुलिस हमारी बाप है।
सूदखोर वीरेंद्र तोमर को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा दिया है। वहीं कोर्ट के बाहर उसके समर्थकों ने जमकर हंगामा और नारेबाजी की। pic.twitter.com/amA9zo8kfG
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) November 14, 2025
रायपुर के कई थानों में केस दर्ज
तोमर ब्रदर्स के खिलाफ जून महीने में 30 दिनों के भीतर मारपीट, वसूली, ब्लैकमेलिंग और सूदखोरी के 7 मामले दर्ज हुए थे। इनमें एक केस तेलीबांधा थाने और छह पुरानी बस्ती थाने में दर्ज हैं। किसी भी केस में पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाई थी। दोनों एफआईआर के बाद उत्तर प्रदेश भाग गए। वहां से दिल्ली, फिर राजस्थान और बाद में मध्यप्रदेश पहुंचा। मध्य प्रदेश में उन्होंने कुछ स्थानीय राजनेताओं से मुलाकात की और मदद मांगी। इसके बाद वीरेंद्र ग्वालियर में एक किराए के मकान में रहने लगा।
