महापौर मीनल चौबे ने 5 घंटे तक किया फील्ड निरीक्षण: अधिकारियों को दी चेतावनी, बोलीं- इंदौर जैसी घटना रायपुर में कहीं भी ना हो

फील्ड निरीक्षण करतीं महापौर मीनल चौबे
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इंदौर जैसी घटना ना हो इसको लेकर महापौर मीनल चौबे ने फील्ड निरीक्षण किया। रविवार को पूर्व केबिनेट मंत्री और रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत, महापौर मीनल चौबे और आयुक्त विश्वदीप ने 5 घंटे तक फील्ड निरीक्षण किया। महापौर ने अधिकारियों को चेतावनी दी है कि, इंदौर जैसी घटना रायपुर में कहीं भी न हो।
विधायक राजेश मूणत, महापौर मीनल चौबे ने सरोना डंपिंग यार्ड, सरोना शीतला माता मंदिर क्षेत्र और चंदनीडीह एसटीपी का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया। सरोना डंपिंग यार्ड में 80% कचरा हटाया गया, पोकलेन मशीन से तेज़ी से काम जारी है। नालों की विशेष सफाई के निर्देश और ओवरफ्लो रोकने पर जोर दिया गया। नालों का गंदा पानी सीधे एसटीपी तक पहुंचाने की योजना, खारून नदी को प्रदूषण से बचाने का लक्ष्य रखा गया। 75 एमएलडी चंदनीडीह एसटीपी की कार्यप्रणाली और स्काडा कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया।

नालों का गंदा पानी खारून नदी ना मिले
ट्रीटमेंट के बाद रॉ वाटर उद्योगों को बेचकर नगर निगम की आय बढ़ाने की योजना। नालों का गंदा पानी किसी भी स्थिति में खारून नदी में न मिले इसके लिए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। महापौर के साथ निरीक्षण के दौरान जोन 8 अध्यक्ष, पार्षद, अपर आयुक्त, अभियंता और स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे।
रायपुर की महापौर मीनल चौबे ने पांच घंटे तक फिल्ड फील्ड निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी है कि, इंदौर जैसी घटना रायपुर में कहीं भी न हो। pic.twitter.com/K6KLANGy0c
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) January 4, 2026
