मैग्नेटो मॉल तोड़फोड़ मामला: देर रात बजरंग दल कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी, बस में भरकर भेजे गए सेंट्रल जेल

देर रात बजरंग दल कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी
X

बस में चढ़ते हुए कार्यकर्ता 

रायपुर जिले में मैग्नेटो मॉल तोड़फोड़ मामले को लेकर तेलीबांधा थाना के सामने प्रदर्शन कर रहे बजरंग दल कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बस में भरकर सेंट्रल जेल भेजा।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में देर रात माहौल गरमा गया। जब बजरंग दल के दर्जनों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लेकर सेंट्रल जेल भेज दिया। यह कार्रवाई तेलीबंधा थाना क्षेत्र में चल रहे प्रदर्शन के बाद की गई। प्रदर्शनकारी मैग्नेटो मॉल में हुई तोड़फोड़ मामले में की गई पुलिस की कार्रवाई से नाराज थे। जिसे लेकर सभी सामूहिक गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने के सामने डटे हुए थे।

मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर से ही बजरंग दल के कार्यकर्ता तेलीबांधा थाना परिसर के बाहर एकत्र होकर नारेबाजी कर रहे थे। उनका कहना था कि, मैग्नेटो मॉल मामले में चुनिंदा लोगों पर कार्रवाई की जा रही है, जबकि सभी को समान रूप से जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। प्रदर्शन बढ़ता देख पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में आ गई। देर रात भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची और प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को बस में भरकर सेंट्रल जेल भेज दिया गया।

तेलीबांधा थाने के बाहर ही लगा लिया पंडाल
गौरतलब है कि, कांकेर जिले की घटना के विरोध में हुए छत्तीसगढ़ बंद के दौरान रायपुर के मैग्नेटो मॉल में हुई तोड़फोड़ पर FIR दर्ज होने के बाद बजरंग दल भड़क गया था। तेलीबांधा थाने के सामने चक्काजाम और हवन के साथ पुलिस कार्रवाई पर आपत्ति जताई। पुलिस के साथ चर्चा विफल होने के बाद बजरंगियों ने थाने के सामने ही पंडाल लगा लिया। राशन- चूल्हा लेकर वे थाने के सामने बैठ गए थे। बजरंग दल के सदस्य अब अनिश्चितकालीन आंदोलन पर अड़ गए थे।

मॉल में तोड़फोड़, क्रिसमस सजावट को नुकसान
बंद के दौरान रायपुर के वीआईपी चौक स्थित मैग्नेटो मॉल में प्रदर्शनकारियों ने अंदर और बाहर दोनों जगह तोड़फोड़ करते हुए क्रिसमस सजावट, ट्री, लाइटिंग और डिस्प्ले सामग्री को क्षतिग्रस्त कर दिया था। जिसके बाद अब पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की।

FIR पर भड़का बजरंग दल, थाने के बाहर किया चक्काजाम
पुलिस कार्रवाई के विरोध में मंगलवार सुबह से ही बजरंग दल और आरएसएस के कार्यकर्ता तेलीबांधा थाना पहुंचकर चक्काजाम में बैठ गए। उन्होंने सड़क पर हवन किया और पुलिस प्रशासन तथा सरकार को “सद्बुद्धि” देने के लिए यज्ञ भी किया। प्रदर्शन ने मौके पर तनाव बढ़ा दिया।

पुलिस व प्रशासन ने संभाला मोर्चा
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए 2 ASP, 4 CSP, 12 थाना प्रभारी सहित अतिरिक्त बल मौके पर तैनात किया गया है। सुरक्षा कारणों से मंदिर हसौद, एयरपोर्ट और अन्य इलाकों से रायपुर प्रवेश करने वाले वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। तेलीबांधा चौक से ट्रैफिक को नेशनल हाईवे की ओर भेजा जा रहा है।

सजावट के नुक्सान पर FIR अनुचित
बजरंग दल नेताओं ने पुलिस कार्रवाई को गलत बताते हुए कहा कि उन्होंने मॉल में तोड़फोड़ नहीं की, सजावट को हुए नुकसान को इतना बड़ा मुद्दा बनाकर FIR दर्ज करना एकतरफा और अनुचित है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story