शराब घोटाला: सौम्या चौरसिया को ED ने कोर्ट में किया पेश, न्यायालय ने दो दिन की रिमांड पर सौंपा

कोर्ट ने सौम्या चौरसिया को ED रिमांड पर भेजा
रायपुर। छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल की उप सचिव रही सौम्या चौरसिया को मंगलवार की शाम को ED ने गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को उन्हें कोर्ट पेश किया गया। जहां ED ने कोर्ट ने 2 दिन की रिमांड पर भेज दिया। अब शुक्रवार को दोपहर 3.30 बजे सौम्य चौरसिया को विशेष कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बचाव पक्ष के वकील हर्षवर्धन परगनिया ने कार्रवाई को अवैध करार देते हुए कहा कि, पप्पू बंसल, केके श्रीवास्तव और निखिल चंद्राकर से सेक्शन 15 के बयान के आधार पर गिरफ्तारी की गई है। यह इन्वेस्टिगेशन बिना किसी मजिस्ट्रेट के हुआ है, जो अरेस्ट गलत है। यह पूरी कार्यवाही अवैध हैं। न्यायालय के समक्ष हमने इस कार्रवाई को अवैध होने की दलीलें दी। कोयला की डायरी में अलग कहानी बताई गई थी, उसी डायरी पर आज अलग कहानी बताई जा रही है। डायरी वही है, लेकिन राशि बदल गई है। 3 दिन की रिमांड मांगी है आदेश आना अभी बाकी है।
पूर्व सीएम भूपेश बघेल की उप सचिव रही सौम्या चौरसिया को कोर्ट ने 2 दिन के लिए ED की रिमांड पर भेज दिया। शुक्रवार को अब उन्हें दुबारा पेश किया जाएगा। pic.twitter.com/9VPgIVJLkI
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) December 17, 2025
मंगलवार की शाम को हुई गिरफ्तारी
मंगलवार की सुबह ED ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन शाम को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। ऐसे में बुधवार को अब उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। शराब घोटाला मामले में ED ने ACB में FIR दर्ज कराई है। जिसमें 2 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के घोटाले की बात कही गई है। ED ने अपनी जांच में पाया कि, तत्कालीन भूपेश सरकार के कार्यकाल में IAS अफसर अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के एमडी AP त्रिपाठी और कारोबारी अनवर ढेबर के सिंडिकेट के जरिए घोटाले को अंजाम दिया गया था।
