शराब घोटाला: 29 हजार 981 पन्नों का फाइनल चालान पेश

शराब घोटाला
X

एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट

राज्य के चर्चित ढाई हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाले में ईडी ने विशेष अदालत में 29 हजार 981 पन्नों का अंतिम चालान पेश किया है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के चर्चित ढाई हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाले में ईडी की विशेष अदालत में शुक्रवार को 29 हजार 981 पन्नों का अंतिम चालान पेश किया गया है। इस बात की पुष्टि बचाव पक्ष के वकील फैजल रिजवी ने की है। बचाव पक्ष के वकील के अनुसार ईडी ने होटल कारोबारी लक्ष्मीनारायण उर्फ पप्पू बंसल सहित कुल 81 लोगों को आरोपी बनाया है। ईडी ने अब तक लक्ष्मीनारायण बंसल की गिरफ्तारी नहीं की है।

बताया जा रहा है कि, लक्ष्मीनारायण बंसल के बयान के आधार पर ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे चैतन्य बघेल सहित अन्य लोगों को घोटाले में आरोपी बनाया है।अक्टूबर में सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को तीन महीने के अंदर जांच पूरी कर कोर्ट में चार्जशीट पेश करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद ईडी ने जांच में तेजी लाते हुए फाइनल चालान पेश किया है। ईडी द्वारा कोर्ट में फाइनल चालान पेश करने के बाद अब कोर्ट में जल्द ट्रायल शुरू होने की उम्मीद है। जिन लोगों को आरोपी बनाया गया है, उनमें शराब बनाने वाली लिकर कंपनी से लेकर बड़े कारोबारी तथा आबकारी विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल हैं।

इनको बनाया गया है आरोपी
ईडी द्वारा कोर्ट में पेश की गई चार्जशीट में जिन लोगों को आरोपी बनाया गया है, उनके नाम इस प्रकार हैं... अनिल टूटेजा, अरविंद सिंह, अमित सिंह, मेसर्स अदीप एग्रोटेक, त्रिलोक सिंह ढिल्लन, मेसर्स पेट्रोसन बायो रिफायनरी, मेसर्स ढिल्लन सिटी मॉल, अनवर ढेबर, अरुण पति त्रिपाठी, मेसर्स छत्तीसगढ़ डिस्टलरीज, नवीन केडिया, भाटिया वाइन मर्चेंट्स, भूपेंद्र पाल सिंह भाटिया, वेलकम डिस्टलरीज, राजेंद्र प्रसाद जायसवाल, सिद्धार्थ सिंघानिया, मेसर्स टॉप सिक्यूरिटीज मैनेजमेंट, मेसर्स ओम साईं बेवरेज लिमिटेड, दिशीता वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स नेक्स जेन इंजि. टेक प्राइवेट लिमिटेड, कवासी लखमा, चैतन्य बघेल, जनार्दन कौरव, अनिमेश नेताम, विजय सेन शर्मा, अरविंद कुमार पटले, प्रमोद कुमार नेताम, रामकृष्ण मिश्रा, विकास कुमार गोस्वामी, इकबाल अहमद खान, नितिन खंडुजा, नवीन प्रताप सिंह तोमर, मंजूश्री केसर, सौरभ बख्सी, दिनकर वासनिक, मोहित कुमार जायसवाल, नितू नोतानी ठाकुर, गरीब पाल सिंह, नोहर सिंह ठाकुर, सोनल नेताम, प्रकाश पाल, अलेख राम सिदार, आशीष कोसाम, अनंत कुमार सिंह, राजेश जायसवाल, जितूराम मंडावी, गंभीर सिंह नरेटी, देव लाल वैद्य, अश्वनी कुमार अनंत, वेद राम लहरे, लखन लाल ध्रुव, आशीष श्रीवास्तव, निरंजन दास, संजय मिश्रा, विकास अग्रवाल, विधु गुप्ता, दीपक दुरे, अनुराग द्विवेदी, लक्ष्मी नारायण बंसल, सौम्या चौरसिया, प्रकाश शर्मा, सोहन लाल वर्मा, पीयूश बिजलानी, संजय दीवान, दीपक चावड़ा, यश पुरोहित, नितेश पुरोहित, यश टूटेजा, देवेंद्र डडसेना, मेसर्स एजेएस एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स ए. ढेबर बिल्डकॉन, मेसर्स प्राइम डेवलपर्स, मेसर्स इंडियन बिल्डकॉन, बछराज लोहिया, अतुल कुमार सिंह, मुकेश मनचंदा, मनीष मिश्रा, अभिषेक सिंह, अशेष सौरभ केडिया, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव तथा प्रिज्म होलोग्राफी एंड सिक्यूरिटी फिल्म प्राइवेट लिमिटेड के नाम शामिल हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story