खरोरा में विकास कार्यों का भूमिपूजन: दीपावली से पहले नगर में छाया उत्साह का माहौल

खरोरा में विकास कार्यों का भूमि पूजन
सूरज सोनी - खरोरा। नगर में आज डॉ. भीमराव अंबेडकर सर्व सामाजिक मांगलिक भवन हेतु सीसी रोड निर्माण, तथा विभिन्न वार्डों में आरसीसी नाली, बाउंड्री वॉल और नाली कैंपिंग जैसे कई विकास कार्यों का भूमि पूजन किया गया। इन सभी कार्यों की कुल लागत ₹19 लाख 95 हजार रुपये बताई गई है।
जनप्रतिनिधियों और नागरिकों की उपस्थिति
कार्यक्रम का आयोजन नगर परिषद अध्यक्ष 'श्रीमती सुनीता अनिल सोनी' के नेतृत्व में किया गया। यह कार्य नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव, सांसद बृजमोहन अग्रवाल और विधायक अनुज शर्मा के मार्गदर्शन व सहयोग से संभव हुआ।
इस अवसर पर सीएमओ डोमार प्रसाद साहू, उपाध्यक्ष सुमित सेन, पार्षद पूर्णेन्द्र पाध्याय, पंचराम यादव, तामेश्वर मरकाम, शरद साहू, जयप्रकाश वर्मा, हेमलता नशिने, लीला देवांगन, राकेश देवांगन सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।
नगर के प्रत्येक वार्ड तक बुनियादी सुविधाएँ पहुँचाना ही लक्ष्य है
नगर में इन विकास कार्यों को लेकर जनता में उत्साह और प्रसन्नता का वातावरण रहा। इस अवसर पर श्रीमती सुनीता अनिल सोनी ने कहा कि, 'हमारा लक्ष्य नगर के प्रत्येक वार्ड तक बुनियादी सुविधाएँ पहुँचाना है, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं और इसमें धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।'
