छत्तीसगढ़ के मजदूर की केरल में हत्या: छह दिन बाद सक्ती पहुंचा रामनारायण का शव, गांव में मातम

केरल में मजदूर की हत्या, गांव में मातम
राजीव लोचन साहू - सक्ती। केरल में हुई हत्या के मामले में मृतक रामनारायण बघेल का शव मंगलवार देर रात 2 बजे उनके गृहग्राम करही पहुंचा। हत्या के पूरे 6 दिन बाद शव गांव तक पहुंचने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
परिजनों का फूट-फूट कर रोना, गांव में शोक का माहौल
शव को देखते ही मृतक की मां सहित परिजन बिलख-बिलख कर रो पड़े। पूरे गांव में शोक और गमगीन माहौल देखने को मिला। ग्रामीणों का कहना है कि रामनारायण मेहनत-मजदूरी के लिए केरल गया था, जहां उसकी हत्या की खबर ने सबको स्तब्ध कर दिया।
केरल में हत्या किए गए छत्तीसगढ़ के मजदूर रामनारायण बघेल का शव छह दिन बाद #सक्ती के करही गांव पहुंचा। देर रात शव पहुंचते ही परिवार और पूरे गांव में गम का माहौल छा गया।@SaktiDistrict #Kerallabourmurder #ramananayanbaghel pic.twitter.com/qu7OAQH5Ow
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) December 24, 2025
आज सुबह हुआ अंतिम संस्कार
परिजनों ने बताया कि आज सुबह अंतिम दर्शन के लिए शव रखा गया। इसके बाद सुबह 10 बजे गांव में ही रामनारायण का अंतिम संस्कार किया गया।
