छत्तीसगढ़ के मजदूर की केरल में हत्या: छह दिन बाद सक्ती पहुंचा रामनारायण का शव, गांव में मातम

keral
X

केरल में मजदूर की हत्या, गांव में मातम

केरल में हत्या किए गए छत्तीसगढ़ के मजदूर रामनारायण बघेल का शव छह दिन बाद सक्ती के करही गांव पहुंचा। देर रात शव पहुंचते ही परिवार और पूरे गांव में गम का माहौल छा गया।

राजीव लोचन साहू - सक्ती। केरल में हुई हत्या के मामले में मृतक रामनारायण बघेल का शव मंगलवार देर रात 2 बजे उनके गृहग्राम करही पहुंचा। हत्या के पूरे 6 दिन बाद शव गांव तक पहुंचने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

परिजनों का फूट-फूट कर रोना, गांव में शोक का माहौल
शव को देखते ही मृतक की मां सहित परिजन बिलख-बिलख कर रो पड़े। पूरे गांव में शोक और गमगीन माहौल देखने को मिला। ग्रामीणों का कहना है कि रामनारायण मेहनत-मजदूरी के लिए केरल गया था, जहां उसकी हत्या की खबर ने सबको स्तब्ध कर दिया।

आज सुबह हुआ अंतिम संस्कार
परिजनों ने बताया कि आज सुबह अंतिम दर्शन के लिए शव रखा गया। इसके बाद सुबह 10 बजे गांव में ही रामनारायण का अंतिम संस्कार किया गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story