धर्मांतरण को लेकर बंद पर सियासत: भूपेश बोले-कांकेर कांड के लिए भाजपा जिम्मेदार, सीएम साय ने कहा- सबको अपनी बात रखने का अधिकार

धर्मांतरण को लेकर बंद पर सियासत : भूपेश बोले-कांकेर कांड के लिए भाजपा जिम्मेदार, सीएम साय ने कहा- सबको अपनी बात रखने का अधिकार
X

पूर्व सीएम भूपेश बघेल और सीएम विष्णुदेव साय 

कांकेर में धर्मांतरण मामले को लेकर सर्वसमाज ने 24 दिसंबर को छत्तीसगढ़ बंद का आव्हान किया है। इसको लेकर सियासत तेज हो गई है।

रायपुर। कांकेर में धर्मांतरण मामले को लेकर सर्वसमाज ने 24 दिसंबर को छत्तीसगढ़ बंद का आव्हान किया है। इसको लेकर सियासत तेज हो गई है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने इसके लिए भाजपा को जिम्मेदार बताया है। वहीं सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि, लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है।

छत्तीसगढ़ बंद के आवाहन को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, सर्व समाज के लोगों को कभी मुख्यमंत्री से मिलने नहीं देते। आज अचानक ये बंद का आवाहन जो है उसकी कई वजह है। कांग्रेस धर्मांतरण के ख़िलाफ़ है, वहां जो घटना हुई है इसके लिए भाजपा जिम्मेदार है। इसके पहले कोंडागांव बस्तर में अनेकों बार ऐसी घटना हो चुकी है। कई लोग मरे, सरकार क्या कर रही है? छत्तीसगढ़ को हमेशा के लिए बंद कर दे लेकिन इसका समाधान क्या है? सरकार को समाधान करना चाहिए।

बीते दिनों हुई थी झड़प
आपको बता दें कि, कांकेर जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र के बड़े तेवड़ा गांव में शव दफनाने को लेकर आदिवासी और धर्मांतरित समुदाय के बीच हिंसक झड़प हो गई। आदिवासी समाज के लोग ईसाइयों को डंडे मारकर भगा रहे थे। इसके जवाब में धर्मांतरित समुदाय के लोगों ने आदिवासी समाज के लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इससे गुस्साए आदिवासियों ने सरपंच के घर में तोड़फोड़ कर दी। गांव के चर्च में आग लगा दी। ग्रामीण इसके बाद भी नहीं रुके। 3 हजार से ज्यादा की भीड़ आमाबेड़ा पहुंच गई। यहां भी एक चर्च को आग के हवाले कर दिया। भीड़ तीसरे चर्च को फूंकने आगे बढ़ रही थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story