छेड़छाड़ का आरोपी नाइजीरियन छात्र छत से कूदा: यूनिवर्सिटी में लड़की के बायफ्रेंड के आ जाने पर डरकर कूदने से हुई मौत

Kalinga University
X

कलिंगा यूनिवर्सिटी में नाइजीरियन छात्र की मौत

नवा रायपुर के यूनिवर्सिटी में नाइजीरियन छात्र सैम की छत से गिरकर मौत हो गई। छात्रा से बदसलूकी के बाद उसके बॉयफ्रेंड के पहुंचने पर वह कूद गया।

रायपुर। नवा रायपुर स्थित कलिंगा यूनिवर्सिटी में सोमवार को एक बड़ा हादसा सामने आया, जहां नाइजीरियन मूल के छात्र सैम की छत से गिरने से मौत हो गई। घटना ने पूरे कैंपस सहित पुलिस प्रशासन को भी हिला कर रख दिया है।

MBA सेकेंड ईयर का छात्र था मृतक
मृतक सैम MBA सेकेंड ईयर का छात्र था और काफी समय से यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा था। घटना के बाद यूनिवर्सिटी परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

छात्रा से बदसलूकी, बॉयफ्रेंड के पहुँचने पर हादसा
बताया जा रहा है कि विदेशी मूल की एक छात्रा ने सैम पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया था। घटना की जानकारी मिलते ही छात्रा का बॉयफ्रेंड मौके पर पहुंचा। इसी बीच माहौल तनावपूर्ण हो गया और सैम घबराकर अचानक छत से कूद गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

दोनों नाइजीरियन छात्र-छात्रा का सरेंडर
हादसे के बाद दोनों विदेशी छात्र-छात्रा ने भिलाई थाने में सरेंडर कर दिया है। पुलिस उनसे घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है।

मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का मामला
यह पूरा मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story