रायपुर पहुंचे जेपी नड्डा: एयरपोर्ट पर सीएम साय ने किया स्वागत, बोले- उनका मार्गदर्शन, आशीर्वचन छत्तीसगढ़ की जनता को मिलेगा

रायपुर पहुंचे जेपी नड्डा : एयरपोर्ट पर सीएम साय ने किया स्वागत, बोले- उनका मार्गदर्शन, आशीर्वचन छत्तीसगढ़ की जनता को मिलेगा
X

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का सीएम विष्णुदेव साय ने किया स्वागत 

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा सोमवार को रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर सीएम विष्णुदेव साय ने उनका स्वागत किया।

रायपुर। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा सोमवार को रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर सीएम विष्णुदेव साय ने उनका स्वागत किया। सीएम श्री साय ने कहा कि, छत्तीसगढ़ सरकार के दो वर्ष पूरे हुए। जांजगीर में आज जनादेश परब का आयोजन है। विश्व की सबसे बड़े राजनीतिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा का आगमन हो रहा। उनका मार्गदर्शन, आशीर्वचन छत्तीसगढ़ की जनता को मिलेगा।

जांजगीर चांपा जिले में जनादेश परब का आयोजन हो रहा है। इसमें BJP अध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा शामिल होंगे। जहां वे सीएम विष्णुदेव साय सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखेंगे। CM विष्णुदेव साय, दोनों डिप्टी CM, मंत्री ओपी चौधरी, श्यामबिहारी जायसवाल, टंकराम वर्मा, लखनलाल देवांगन, BJP की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय, लता उसेंडी मंच पर मौजूद होंगे।

कलाकार देंगे अपनी प्रस्तुति
जनादेश परब के अवसर पर जांजगीर के पुलिस लाईन में आयोजित की जा रही विशाल आमसभा को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे. पी. नड्डा सम्बोधित करेंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे। इस मौके पर सुप्रसिद्ध लोक कलाकार एवं पद्मश्री अनुज शर्मा तथा अन्य कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story