रायपुर में टी-20 मैच 23 जनवरी को: इस बार बदलेगी एंट्री की व्यवस्था, तय समय के बाद पहुंचने वालों को नहीं मिलेगा स्टेडियम में प्रवेश

शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
रायपुर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 23 जनवरी को शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले टी-20 मुकाबले को लेकर छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार दर्शकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्टेडियम की एंट्री व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया जा रहा है।
दिसंबर में आयोजित वनडे मैच के दौरान दर्शकों को हुई अव्यवस्थाओं से सबक लेते हुए अब स्टेडियम के आधा दर्जन से अधिक गेटों पर प्रवेश और बाहर निकलने का समय पहले से निर्धारित किया जाएगा। इसका उद्देश्य भीड़ को नियंत्रित करना और किसी भी तरह की अफरा-तफरी से बचना है।
बता दें कि वनडे मैच के दौरान बड़ी संख्या में दर्शक शाम को स्टेडियम पहुंचे थे, लेकिन अधिकतर स्टैंड की सीटें भर जाने के बाद एंट्री गेट बंद कर दिए गए थे। इससे नाराज दर्शकों ने विरोध जताया और कुछ स्थानों पर गेट तोड़कर प्रवेश किया था, जिससे नुकसान हुआ है। दर्शकों का कहना था कि महंगे टिकट खरीदने के बावजूद गेट बंद करना गलत है। छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ का दावा है कि टी-20 मुकाबले में दर्शकों को इस तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और एंट्री व्यवस्था पहले से कहीं बेहतर और व्यवस्थित होगी।

टी-20 मैच में हर गेट पर तैनात रहेंगे क्रिकेट संघ के सदस्य
पिछले मैच के दौरान स्टेडियम में एंट्री व्यवस्था बिगड़ने के पीछे प्राइवेट सुरक्षा एजेंसी के गार्ड की लापरवाही भी सामने आई थी। जानकारी के अनुसार, कुछ गार्डों ने बड़ी संख्या में बिना टिकट वाले लोगों को स्टेडियम में प्रवेश दे दिया था जिससे वैध टिकटधारकों को एंट्री मिलने में परेशानी हुई।
इसी को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने टी-20 मुकाबले के दौरान सभी एंट्री गेटों पर अपने सदस्यों की तैनाती का फैसला किया है। क्रिकेट संघ के सदस्य गेट पर मौजूद रहकर एंट्री प्रक्रिया की निगरानी करेंगे और प्राइवेट सुरक्षा गार्ड की गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जाएगी।
समय पर नहीं पहुंचे तो नहीं मिलेगी स्टेडियम में एंट्री
छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मुकाबले के दौरान दर्शकों के लिए एंट्री को लेकर नियमों का पालन करना होगा। छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के डायरेक्टर विजय शाह ने बताया कि दर्शकों को अपने-अपने निर्धारित गेट से तय समय पर ही स्टेडियम में प्रवेश करना होगा। निर्धारित समय के बाद पहुंचने पर एंट्री नहीं दी जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी स्वयं दर्शकों की होगी।
उन्होंने कहा कि स्टेडियम में प्रवेश एक तय समय-सीमा के भीतर ही किया जाएगा, जबकि बाहर निकलने के लिए गेट खोले जाएंगे। बार-बार गेट खोलने और बंद करने से व्यवस्था प्रभावित होती है और सुरक्षा में भी बाधा आती है। विजय शाह ने बताया कि दिसंबर में हुए वनडे मैच के दौरान सामने आई अव्यवस्थाओं से सबक लेते हुए इस बार बेहतर और सुव्यवस्थित एंट्री व्यवस्था लागू की जा रही है, ताकि टी-20 मुकाबले के दौरान दर्शकों को किसी तरह की परेशानी न हो।

एंट्री व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस प्रशासन की ली जा रही मदद
स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री को लेकर हुई अव्यवस्था को दूर करने के लिए छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ अब पुलिस प्रशासन की भी मदद ले रहा है। इस बार पिछली गलतियों की समीक्षा कर उन कारणों को बिंदुवार चिन्हित किया जाएगा, जिनकी वजह से स्थिति बिगड़ी थी।
पुलिस प्रशासन द्वारा हर संभावित परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए स्टेडियम के अंदर और बाहर दर्शकों की आवाजाही, सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण को लेकर सुझाव दिए जाएंगे। इन सुझावों के आधार पर क्रिकेट संघ एंट्री व्यवस्था में आवश्यक बदलाव करेगा, ताकि टी-20 मुकाबले के दौरान दर्शकों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
समय निर्धारित करेंगे
छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के डायरेक्टर विजय शाह ने बताया कि, स्टेडियम में गेट खुलने और बंद होने का समय निर्धारित किया जाएगा। दर्शकों को समय पर पहुंचकर एंट्री लेनी होगी। इस बार गेट में सीएससीएस के मेंबर भी रहेंगे। वनडे मैच में हुई गलतियों की समीक्षा कर टी-20 मैच में बेहतर व्यवस्था बनाई जा रही है, ताकि दर्शकों को दिक्कत न हो।
