प्रधान आरक्षक की मौत: कांकेर में थे पदस्थ, ड्यूटी पर आए थे रायपुर, अचानक बिगड़ी तबीयत

प्रधान आरक्षक की मौत : कांकेर में थे पदस्थ, ड्यूटी पर आए थे रायपुर, अचानक बिगड़ी तबीयत
X

फाइल फोटो 

पीएम ड्यूटी के लिए रायपुर आए प्रधान आरक्षक फुलजेश पन्ना 51 वर्ष की तबीयत खराब होने की वजह से मौत हो गई। तबियत ख़राब होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था।

रायपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय रायपुर दौरे पर हैं। उनके कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन ने चाक- चौबंध सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई है। इसी कड़ी में कांकेर में पदस्थ प्रधान आरक्षक फुलजेश पन्ना 51 वर्ष की आज सुबह तबीयत खराब होने की वजह से मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, कांकेर में पदस्थ प्रधान आरक्षक फुलजेश पन्ना की पीएम ड्यूटी के लिए रायपुर आए हुए थे। आज सुबह अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई। स्थिति बिगड़ते देख उन्हें तत्काल रामकृष्ण अस्पताल उपचार के लिए लाया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने हेड कांस्टेबल के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेकाहारा के मर्चुरी भेज दिया है। इसके साथ ही उनके मौत की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। आरक्षक के परिजन भी रायपुर पहुँच गए हैं।

पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में हुए शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नवा रायपुर पहुंचे थे। अपने दौरे के दौरान उन्होंने ब्रह्मकुमारी संस्थान के 'शांति शिखर' ध्यान केंद्र का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने नए विधानसभा भवन परिसर में पौधरोपण किया और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का भी अनावरण किया। इसी व्यस्त कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा में तैनात जवान की मौत की दुखद खबर सामने आई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story