विसर्जन झांकी में बदमाशों पर एक्शन: राजधानी पुलिस ने 111 बदमाशों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

विसर्जन झांकी में बदमाशों पर एक्शन : राजधानी पुलिस ने 111 बदमाशों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
X

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी 

रायपुर के गणेश विसर्जन झांकी में हुड़दंग मचा रहे 111 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से चाकू, कैंची, कड़ा सहित अन्य सामग्रियां बरामद की गईं हैं।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गणेश विसर्जन झांकी में हुड़दंग मचा रहे 111 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से चाकू, कैंची, कड़ा सहित अन्य सामग्रियां बरामद की गईं हैं। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट, चोरी और प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। मंगलवार को इन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

राजनांदगांव में 40 बदमाश गिरफ्तार
वहीं राजनांदगांव के गणेश विसर्जन झांकी के दौरान शहर के अलग-अलग इलाकों में हुड़दंग और अशांति फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। बीते छह-सात सितंबर की दरम्यानी रात शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था। इसके बावजूद कुछ असामाजिक तत्वों ने भीड़भाड़ वाले चौक-चौराहों पर हंगामा कर स्थिति बिगाड़ने की कोशिश की। पुलिस ने कार्रवाई कर लगभग 40 लोगों को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज
इनमें से दो आरोपितों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुराने बस स्टैंड बजरंग होटल के पास एक युवक को धारदार चाकू के साथ दबोचा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर उदित जगने (20) निवासी मोतीपुर अंबेडकर चौक को पकड़ा। उसके कब्जे से धारदार चाकू बरामद किया गया। इसी तरह थाना बसंतपुर क्षेत्र में भी चाकू लेकर घूम रहे दो युवकों को पकड़ा गया। इनमें कुलेश्वर यादव (24) निवासी बैंगाटोला थाना सोमनी और सैम्यू पिटर (21) निवासी कंचनबाग अटल आवास वार्ड-32 शामिल हैं। दोनों के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story