वन विभाग में बड़ा बदलाव: 13 आईएफएस अफसरों का ट्रांसफर, सौंपी गई नई जिम्मेदारी

X
महानदी भवन
13 आईएफएस अधिकारियों का तबादला कर उन्हें नई जिम्मेदारी दी गई है। सीसीएफ स्तर के अधिकारियों को यह नई जिम्मेदारी दी गई है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ के 13 आईएफएस अधिकारियों का तबादला कर उन्हें नई जिम्मेदारी दी गई है। सीसीएफ स्तर के अधिकारियों को यह नई जिम्मेदारी दी गई है। इसको लेकर बाकायदा वन विभाग की तरफ से आदेश जारी किया गया है। राजेश कुमार चंदेले, एस वेंकटाचलम, डॉ. के. मैचियो, माथेश्वरन व्ही., एम मर्सिबेला, मनोज कुमार पांडेय, आलोक कुमार तिवारी, अमिताभ वाजपेयी, रमेश चंद्र दुग्गा, दिलराज प्रभाकर, अभिषेक कुमार सिंह, मनिवासगन एस. और स्टायलस मंडवी को नई जिम्मेदारी दी गई है।
