रायपुर में DGP-IG कॉन्फ्रेंस: केदार कश्यप बोले- PM Modi और Amit Shah की प्राथमिकताओं में छत्तीसगढ़, इसलिए हो रही ऐतिहासिक बैठक

केदार कश्यप बोले- PM Modi और Amit Shah की प्राथमिकताओं में छत्तीसगढ़, इसलिए हो रही ऐतिहासिक बैठक
X

वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप

मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पहली बार हो रही DGP कॉन्फ्रेंस यह संकेत है कि राज्य नक्सलवाद खत्म करने की दिशा में निर्णायक मुकाम पर पहुंच चुका है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में हो रही पहली DGP कॉन्फ्रेंस को लेकर प्रदेश के मंत्री केदार कश्यप ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ को अपनी शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल किया है, यही वजह है कि यह महत्वपूर्ण कॉन्फ्रेंस राज्य में आयोजित हो रही है। उन्होंने इसे छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष में मिली एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया।

50 वर्षों का नक्सलवाद अब खत्म होने की कगार पर
केदार कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ पिछले 50 सालों से नक्सलवाद का दर्द झेल रहा था, लेकिन अब परिस्थितियाँ बदल रही हैं। उन्होंने बताया कि राज्य अब नक्सलवाद-मुक्त होने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है और DGP कॉन्फ्रेंस इस बदलाव को और मजबूती देती है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि, 'नक्सलवाद खत्म होने की ओर है, कई क्षेत्र नक्सल-मुक्त हो चुके हैं। यह कॉन्फ्रेंस बताती है कि हम निर्णायक मोड़ पर हैं।'

छत्तीसगढ़ अब छोटे राज्यों की श्रेणी से निकलकर विकसित राज्य की पहचान
मंत्री ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ किसी छोटे राज्य की तरह नहीं, बल्कि एक विकसित और सक्षम राज्य के रूप में उभर चुका है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का लगातार तीन दिनों का दौरा यह साबित करता है कि छत्तीसगढ़ अब हर दृष्टि से तैयार है।

सचिन पायलट के बयान पर कश्यप का पलटवार
कानून-व्यवस्था को लेकर सचिन पायलट द्वारा उठाए गए सवालों पर केदार कश्यप ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा 'कांग्रेस के पास कोई मुद्दा ही नहीं बचा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जिस तरीके से नक्सलवाद पर काम किया है, उससे जवानों का मनोबल कई गुना बढ़ा है।' उन्होंने आगे कहा कि सुरक्षा बल आज उन क्षेत्रों में भी कार्रवाई कर पा रहे हैं, जहां पहले प्रवेश करना भी मुश्किल था।

कांग्रेस में गुटबाजी चरम पर- कश्यप का बड़ा आरोप
कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं के बीच उठे विवादों पर टिप्पणी करते हुए केदार कश्यप ने कहा कि, 'कांग्रेस के शीर्ष नेता अपने ही नेताओं को डोमिनेट करने में लगे हैं कर्नाटक से लेकर छत्तीसगढ़ तक गुटबाजी स्पष्ट दिख रही है और यह गुटबाजी अब चरम पर पहुंच चुकी है।' साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस के भीतर और उथल-पुथल देखने को मिल सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story