कारोबारी राकेश सरावगी के ठिकानों पर ED की रेड: आनंदम वर्ल्ड सिटी स्थित ऑफिस में जांच जारी

कमर्शियल कॉम्प्लेक्स
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कारोबारी राकेश सरावगी के ठिकानों पर छापा मारा है। यह कार्रवाई कचना क्षेत्र स्थित आनंदम वर्ल्ड सिटी में की गई, जहां राकेश सरावगी का ऑफिस स्थित है। ED की इस अचानक कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार, आनंदम सिटी के कमर्शियल कॉम्प्लेक्स के तीसरे माले में स्थित राकेश सरावगी के कार्यालय में ED की टीम पहुंची। राकेश सरावगी की फर्म गोल्डन ब्रिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम से संचालित होती है।
मौके पर पहुंचे अधिकारी
ED की टीम दो गाड़ियों में मौके पर पहुंची, जिसमें 5 अधिकारी और सुरक्षा बल शामिल रहे। टीम ने कार्यालय की गहन जांच शुरू की और वहां मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। दस्तावेजों की भी बारीकी से जांच की जा रही है और कार्रवाई जारी है।
करोड़ों रुपये की हेराफेरी
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले समेत देश के 30 से अधिक ठिकानों पर दबिश दी। CBI में दर्ज निवेशकों से रियल एस्टेट निवेश फंड के जरिए धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपये की हेराफेरी मामले से जुड़ी है।
इन राज्यों के कई कारोबारियों के ठिकाने शामिल
गौरतलब है कि, 2,434 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच में ED ने दबिश दी। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, महाराष्ट्र के नासिक, कर्नाटक के बेंगलुरु और मुंबई के कई कारोबारियों के ठिकाने शामिल हैं। अकेले मुंबई में करीब 20 ठिकानों पर ईडी की टीमें एक साथ जांच कर रही। बता दें कि, रायपुर, नासिक और बेंगलुरु में करीब 10 ठिकानों को खंगाला जा रहा। जांच का केंद्र जय कॉर्प लिमिटेड के निदेशक, उद्योगपति आनंद जयकुमार जैन, उनकी सहयोगी कंपनियां और उनके व्यापारिक साझेदार रेड के दायरे में हैं।
सूरजपुर में ACB का छापा
वहीं 17 दिसंबर को सूरजपुर जिले के उप आयुक्त सहकारिता कार्यालय में ACB ने रेड मारकर सहकारिता निरीक्षक अभिषेक सोनी को 40 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। आरोपी ने प्रार्थी से लेखपाल के पद पर नियुक्ति करने के लिए 1 लाख 50 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद उसने इसकी शिकायत से कर दी। जिसके बाद ट्रैप बिछाकर रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
बिलासपुर में बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया
छत्तीसगढ़ में भ्रष्ट अधिकारियों पर एसीबी का एक्शन जारी है। बिलासपुर के बोदरी नगर पालिका परिषद में एसीबी ने सीएमओ भारती साहू और बाबू सुरेश सिहोरे 12 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने मकान का नक्शा पास करने के एवज में पैसे मांगे थे। लेकिन पीड़ित ने इसकी शिकायत एसीबी से कर दी जिसके बाद दोनों को ट्रैप बिछाकर रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। इन पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत केस दर्ज किया गया है।
