रायपुर में खुलेआम बिक रहा सूखा नशा: अमलीडीह के फ्लैट में ड्रग्स लेते युवकों-युवती का वीडियो वायरल

Dry Drugs case
X

अमलीडीह कॉलोनी के फ्लैट में ड्रग्स लेते युवक-युवती

राजधानी रायपुर में सूखे नशे के बढ़ते कारोबार का खुलासा एक वायरल वीडियो से हुआ है, जिसमें युवक-युवती ड्रग्स लेते नजर आ रहे हैं।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सूखे नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। तमाम पुलिस कार्रवाइयों के बावजूद ड्रग्स का जाल अब रिहायशी इलाकों तक फैल चुका है, जिसका ताजा खुलासा एक वायरल वीडियो से हुआ है।

वीडियो से हुआ बड़ा खुलासा
सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो ने राजधानी में चल रहे सूखे नशे के कारोबार की पोल खोल दी है। वीडियो में एक युवक और एक युवती नोट के सहारे ड्रग्स की लाइन बनाकर नशा करते हुए साफ नजर आ रहे हैं।

अमलीडीह कॉलोनी के फ्लैट का बताया जा रहा वीडियो
बताया जा रहा है कि यह वीडियो रायपुर के अमलीडीह कॉलोनी इलाके में स्थित एक फ्लैट के अंदर का है। वीडियो के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

पर्सनल ग्राहकों को चोरी-छिपे सप्लाई
सूत्रों के मुताबिक ड्रग्स पैडलर्स अब खुले बाजार की बजाय पर्सनल ग्राहकों को चोरी-छिपे सप्लाई कर रहे हैं, ताकि पुलिस की नजरों से बचा जा सके। फ्लैट, होटल और किराए के मकानों को नशे का अड्डा बनाया जा रहा है।

79 ड्रग्स पैडलर्स को जेल भेज चुकी है पुलिस
गौरतलब है कि रायपुर पुलिस अब तक सूखे नशे से जुड़े करीब 79 पैडलर्स को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, लेकिन इसके बावजूद नशे का नेटवर्क पूरी तरह खत्म नहीं हो पाया है।

पुलिस जांच में जुटी
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। वीडियो की सत्यता, लोकेशन और इसमें नजर आ रहे लोगों की पहचान की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story