शासकीय /अर्धशासकीय वाहन चालक संघ: प्रान्ताध्यक्ष ताराचंद साहू ने अधिकारी- कर्मचारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा से की मुलाक़ात

शासकीय /अर्धशासकीय वाहन चालक संघ : प्रान्ताध्यक्ष ताराचंद साहू ने अधिकारी- कर्मचारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा से की मुलाक़ात
X

अधिकारी- कर्मचारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा से प्रान्ताध्यक्ष ताराचंद साहू ने की मुलाक़ात

प्रान्ताध्यक्ष ताराचंद साहू के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा से मुलाक़ात की।

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासकीय /अर्धशासकीय वाहन चालक एवं यांत्रिकी कर्मचारी संघ के प्रान्ताध्यक्ष ताराचंद साहू के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा से मुलाक़ात की। जहां नवनियुक्त प्रान्ताध्यक्ष ने उनसे वाहन चालक की मांगो के बारे में अवगत कराया।

इस मुलाकात में 29, 30 और 31 दिसम्बर को होने वाले हड़ताल के विषय में परिचर्चा हुई। प्रान्ताध्यक्ष ताराचंद साहू के साथ महेंद्र पावले, शैल चपड़ी, महेश साहू, तिलक ध्रुव, सत्येंद्र उपाध्याय, अविनाश सिंह, नरेन्द्र सिदार, छबि लाल सिन्हा उपस्थित हुए।

नरेंद्र सिदार प्रदेश महामंत्री नियुक्त
वहीं बीते दिनों कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में पदस्थ नरेंद्र कुमार सिदार को शासकीय एवं अर्धशासकीय वाहन चालक संघ 16105 का प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति की घोषणा होते ही संघ में खुशी का माहौल बन गया। उनके सहकर्मियों और पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी।

कर्मचारियों ने दी बधाई
नियुक्ति के बाद विश्वविद्यालय के कर्मचारियों, विशेषकर वाहन चालक साथियों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में संघ और अधिक संगठित होगा। सिदार ने प्रांतीय पदाधिकारियों ताराचंद साहू, शैल चापड़ी, महेंद्र सिंह, महेश साहू, तिलक ध्रुव समेत सभी 16105 वाहन चालक साथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से संघ को और मजबूत बनाने का प्रयास जारी रहेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story