छत्तीसगढ़ में पहली बार Drive-In Movie: सेंध लेक के पास खुले आसमान तले कार में बैठकर देख सकेंगे फिल्म, DDLJ और मोहब्बतें की होगी स्क्रीनिंग

DDLJ and Mohabbatein film Screening
X

रायपुर में में पहली बार Drive-In Movie

रायपुर में द फरेबिस ग्रुप द्वारा छत्तीसगढ़ का पहला Drive-In Movie आयोजन किया जा रहा है, जिसमें दर्शक खुले आसमान के नीचे कार में बैठकर फिल्मों का आनंद लेंगे।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एंटरटेनमेंट के क्षेत्र में एक नया और ऐतिहासिक अध्याय जुड़ने जा रहा है। पहली बार प्रदेश को Drive-In Movie का वर्ल्ड-क्लास अनुभव मिलने जा रहा है। रायपुर स्थित एमएसएमई द फरेबिस (The Farebis) द्वारा नया रायपुर के सेंध लेक ग्राउंड में Drive-In Movie का आयोजन किया जा रहा है।

DDLJ से होगी Drive-In Movie की शुरुआत
इस खास आयोजन का पहला शो रविवार, 21 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। पहले शो में सिनेमा प्रेमियों को हिंदी सिनेमा की क्लासिक फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' दिखाई जाएगी, जो अपनी रिलीज़ के 30 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रही है। यह शो शाम 5:45 बजे से शुरू होगा।

रात में ‘मोहब्बतें’ का दूसरा शो
इसी दिन रात 10:25 बजे से सुपरहिट फिल्म 'मोहब्बतें' का दूसरा शो प्रसारित किया जाएगा, जो अपने सिल्वर जुबली ईयर में प्रवेश कर रही है। इस तरह दर्शकों को एक ही दिन में दो यादगार फिल्मों का अनुभव मिलेगा।


LED वॉल और डबल ऑडियो सिस्टम की सुविधा
द फरेबिस की फाउंडर अनंता जायसवाल ने बताया कि Drive-In Movie में विशाल LED वॉल पर फिल्म की स्क्रीनिंग की जाएगी। दर्शक अपनी कार में बैठकर फिल्म देख सकेंगे। फिल्म का ऑडियो रेडियो ट्रांसमिशन के जरिए कार के FM सिस्टम पर सुना जा सकेगा। इसके अलावा, सराउंड साउंड का अनुभव लेने के लिए कार की विंडो खोलकर फ्लोर साउंड सिस्टम का विकल्प भी उपलब्ध रहेगा। यह डबल ऑडियो सिस्टम देश में अपने आप में अनोखा बताया जा रहा है।

एंट्री-एग्जिट और टाइमिंग की पूरी व्यवस्था
को-फाउंडर मयंक वर्मा ने जानकारी दी कि पहले शो के लिए शाम 4 बजे से गेट खोले जाएंगे, जबकि दूसरे शो के लिए रात 9:15 बजे से एंट्री दी जाएगी। दर्शकों की सुविधा के लिए एंट्री और एग्जिट अलग-अलग रखी गई है।

सुरक्षा और अनुशासन पर विशेष ध्यान
शो के दौरान शांति, अनुशासन और पारिवारिक माहौल बनाए रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।

  • नशे की हालत में प्रवेश निषिद्ध
  • ड्रिंक्स, ईटेबल्स और पालतू जानवर (Pets) ले जाने की अनुमति नहीं
  • प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन

छत्तीसगढ़ में एंटरटेनमेंट का नया दौर
द फरेबिस ग्रुप का यह छत्तीसगढ़ में पहला Drive-In Movie आयोजन है। ग्रुप ने संकेत दिए हैं कि आने वाले समय में वीकेंड्स और खास अवसरों पर ऐसे आयोजन लगातार किए जाएंगे और जल्द ही बड़े इवेंट्स का कैलेंडर भी जारी होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story