IGKV में युवा महोत्सव 'मड़ई-2025': MLA अनुज शर्मा ने किया शुभारंभ, बोले छत्तीसगढ़ी हमर चिनहारी ए जेला बना के रखना हमर जिम्मेदारी हे

IGKV में युवा महोत्सव 'मड़ई-2025' का शुभारंभ
रायपुर। धरसींवा विधानसभा के जोरा स्थित इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के रायपुर परिसर में आज अंतर महाविद्यालयीन युवा महोत्सव 'मड़ई-2025' का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक अनुज शर्मा ने किया। महोत्सव में प्रदेशभर के महाविद्यालयों से आए सैकड़ों छात्रों ने लोकनृत्य, संगीत, साहित्य, नाट्य एवं ललित कला की विविध प्रस्तुतियों से मंच को जीवंत कर दिया।
39 महाविद्यालयों के 1200 से अधिक छात्रों की भागीदारी
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अधीन संचालित 39 महाविद्यालयों से आए 1200 से अधिक प्रतिभागी छात्रों ने इस युवा महोत्सव में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के तहत लोकनृत्य, संगीत, साहित्य, नाट्य कला और ललित कला की कुल 25 विधाओं में प्रतिस्पर्धाएँ आयोजित की गईं। कृषक सभागार परिसर में निकाली गई रंग-बिरंगी शोभायात्रा ने पूरे वातावरण को उत्सवमय कर दिया, जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों के दलों ने अपनी संस्कृति और परंपराओं की झलक प्रस्तुत की।

'मड़ई छत्तीसगढ़ी संस्कृति की आत्मा'- विधायक अनुज शर्मा
शुभारंभ के दौरान संबोधित करते हुए विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि मड़ई केवल मेला नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ी संस्कृति की आत्मा और हमारी एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि युवा महोत्सव विद्यार्थियों को जीवन के विशाल रंगमंच में अपनी प्रतिभा और कला को निखारने का अवसर देता है।

अनुज शर्मा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा:
'छत्तीसगढ़ के 39 महाविद्यालयों से आए युवाओं ने साबित किया है कि हमारी नई पीढ़ी अपनी जड़ों से जुड़ी है। आज की चकाचौंध वाली दुनिया में अपनी बोली, अपनी संस्कृति और अपने पारंपरिक लोकनृत्य- पंथी, सुआ, करमा, राउत नाचा को मंच पर जीवंत रखना सबसे बड़ी देशभक्ति है। हमारे छात्र पाश्चात्य संस्कृति के पीछे भागने के बजाय अपनी माटी की खुशबू को संपूर्ण विश्व में फैलाने का संकल्प दिखा रहे हैं।' उन्होंने सभी प्रतिभागी युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि जीत-हार से ऊपर उठकर इस महोत्सव का आनंद खेल भावना से लेना चाहिए, क्योंकि 'आपकी कला ही आपकी पहचान है।'

आयोजन टीम को विधायक ने दी बधाई
अंत में विधायक अनुज शर्मा ने विश्वविद्यालय प्रशासन, आयोजन समिति और सभी सहयोगियों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने सभी युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की प्रतिभा हर क्षेत्र में अपनी पहचान दर्ज करा रही है और आगे भी राज्य को गौरवान्वित करेगी।

