DCP वेस्ट के नेतृत्व में ताबड़तोड़ पुलिस कार्रवाई: सट्टा-जुआ, अवैध शराब और असामाजिक तत्वों पर कसा शिकंजा

DCP वेस्ट के नेतृत्व में ताबड़तोड़ पुलिस कार्रवाई
X

कड़ी जांच करती हुई पुलिस की टीम

रायपुर के पश्चिम क्षेत्र में DCP वेस्ट के नेतृत्व में सघन पुलिस कार्रवाई की गई। जिसमें सट्टा, जुआ, अवैध शराब, हथियार और असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की गई।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कानून व्यवस्था को मजबूत करने और असामाजिक गतिविधियों पर लगाम कसने के उद्देश्य से DCP (डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस) वेस्ट ले नेतृत्व में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की। इस अभियान के तहत सट्टा, जुआ, अवैध शराब कारोबार और संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई करते हुए पूरे क्षेत्र में पुलिस की सक्रिय मौजूदगी दिखाई दी।

मिली जानकारी के अनुसार, सघन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने BNSS के तहत 15 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की, वहीं 6 गुंडा प्रकरण दर्ज कर आदतन अपराधियों पर शिकंजा कसा गया। इसके अलावा आबकारी अधिनियम के तहत 5 प्रकरण, आर्म्स एक्ट में 1 मामला और COTPA एक्ट के तहत 17 प्रकरण दर्ज किए गए।


कबाड़ी दुकानों की भी सख्ती से की जांच
कार्रवाई के दौरान ऑनलाइन मंगवाए गए 3 चाकू जब्त किए गए, साथ ही अवैध गतिविधियों की आशंका को देखते हुए कबाड़ी दुकानों की भी सख्ती से जांच की गई। पुलिस टीमों ने 20 से अधिक बैंक, ATM, बस स्टैंड और अन्य संवेदनशील इलाकों में वाहन गश्त कर आमजन में सुरक्षा का भरोसा कायम किया।


आदतन बदमाश निकला छेड़छाड़ करने वाला टैक्सी ड्राइवर
वहीं 28 जनवरी को कोरिया जिले के बैकुंठपुर में युवती से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की थी। आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसका नगर क्षेत्र में जुलूस भी निकाला है। सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने और जनदबाव बढ़ने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी के खिलाफ सख्त कदम उठाया गया।


मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला बैकुंठपुर थाना क्षेत्र का है। दो दिन पहले बस स्टैंड के पास एक युवती के साथ छेड़छाड़ की गई थी। आरोप है कि, टैक्सी चालक अरशद खान ने युवती के साथ अभद्र व्यवहार किया। पीड़िता ने बैकुंठपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।


युवती ने स्वयं बनाया था वीडियो
घटना का वीडियो युवती द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए जाने के बाद मामला तेजी से वायरल हुआ। इसके बाद मुस्लिम और ब्राह्मण सहित अन्य समाज के लोगों ने थाने पहुंचकर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। जनदबाव और साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी अरशद खान को गिरफ्तार किया। साथ ही घटना में प्रयुक्त आर्टिका कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।

पहले से ही अपराधी किस्म का है आरोपी
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को कड़ी सुरक्षा में बैकुंठपुर नगर क्षेत्र में घुमाया। इस दौरान पुलिस ने महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों के लिए सख्त संदेश दिया। बताया जा रहा कि, आरोपी आदतन अपराधी किस्म का है और उसके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story