भारत- न्यूजीलैंड T-20 23 को रायपुर में: आज से आनलाइन मिलेगी टिकट, दो हजार से लेकर 25 हजार होंगे दाम

रायपुर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
राजधानी रायपुर में 23 जनवरी को होने वाले भारत बनाम न्यूज़ीलैंड T20 मुकाबले को लेकर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCS) ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर अहम जानकारियां साझा कीं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में CSCS के डायरेक्टर विजय शाह और बलदेव सिंह भाटिया मौजूद रहे।
CSCS ने बताया कि इस हाई-वोल्टेज मुकाबले के लिए टिकटों की अलग-अलग श्रेणियां तय की गई हैं। छात्रों के लिए विशेष सुविधा रखते हुए स्टूडेंट टिकट की कीमत 800 रुपए रखी गई है। ध्यान देने वाली बात यह है कि टिकट काउंटर से एक छात्र को केवल एक ही टिकट मिलेगी।
इसके अलावा अपर सिटिंग टिकट 2000 रुपए की होगी, जबकि लोअर सिटिंग की टिकटें 2500, 3000 और 3500 रुपए में उपलब्ध रहेंगी। प्रीमियम कैटेगरी में सिल्वर सिटिंग 7500 रुपए, गोल्ड 10,000 रुपए, प्लैटिनियम 12,500 रुपए और कॉर्पोरेट बॉक्स की टिकट 25,000 रुपए तय की गई है।
ऑनलाइन टिकट बिक्री 15 जनवरी से
मैच की टिकटें पूरी तरह ऑनलाइन बेची जाएंगी। दर्शक ticketgenie.in पर जाकर 15 जनवरी (गुरुवार) शाम 7:30 बजे से टिकट खरीद सकेंगे। ऑनलाइन एक व्यक्ति अधिकतम चार टिकट ले सकता है। वहीं, 19 जनवरी से फिजिकल टिकट रिडेंप्शन की सुविधा शुरू होगी।
स्टेडियम में खाने के दाम पारदर्शी होंगे
CSCS ने साफ किया है कि स्टेडियम के भीतर फूड बेचने वाले सभी विक्रेताओं को अपने कर्मचारियों की टी-शर्ट पर खाने के रेट लिखना अनिवार्य होगा। साथ ही स्टेडियम परिसर में फूड मेन्यू और उसकी कीमतें भी स्पष्ट रूप से प्रदर्शित की जाएंगी। फिलहाल खाने के रेट तय नहीं किए गए हैं, लेकिन दर्शकों की सुविधा को प्राथमिकता दी जाएगी।
इंडिया टी20 स्क्वाड
- सूर्यकुमार यादव (कप्तान)
- रिंकू सिंह
- अभिषेक शर्मा
- शिवम दुबे
- हार्दिक पांड्या
- अक्षर पटेल
- वाशिंगटन सुंदर
- ईशान किशन
- संजू सैमसन
- अर्शदीप सिंह
- जसप्रीत बुमराह
- हर्षित राणा
- कुलदीप यादव
- वरुण चक्रवर्ती
न्यूजीलैंड टी20 स्क्वाड
- मार्क चैपमैन
- टिम रॉबिन्सन
- माइकल ब्रेसवेल
- बेवोन जैकब्स
- डेरिल मिशेल
- जेम्स नीशम
- ग्लेन फिलिप्स
- राचिन रवींद्र
- मिशेल सेंटनर (कप्तान)
- ज़करी फाउल्केस
- डेवोन कॉनवे
- जैकब डफी
- मैट हेनरी
- काइल जैमीसन
- ईश सोढ़ी
