रायपुर में टी-20 का रोमांच: भारत-न्यूजीलैंड का दूसरा मुकाबला कल, आज शाम स्टेडियम में अभ्यास करेंगी दोनों टीमें

India vs New Zealand T20 match practice
X

शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम रायपुर

रायपुर क्रिकेट स्टेडियम में 23 जनवरी को भारत - न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें दोपहर में पहुंचकर शाम को अभ्यास सत्र में हिस्सा लेंगी।

रायपुर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा रोमांचक मुकाबला 23 जनवरी को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। शहर क्रिकेट fever से सराबोर है और दोनों टीमों की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

टीमें आज दोपहर रायपुर पहुंचेंगी
दोनों टीमें आज दोपहर 2 बजे रायपुर पहुंचेंगी। एयरपोर्ट से खिलाड़ी लग्जरी बसों से अपने-अपने होटलों के लिए रवाना होंगे। भारतीय टीम होटल कोर्टयार्ड (छेरीखेड़ी) में रुकेगी, जबकि न्यूजीलैंड टीम का ठहराव होटल हयात में होगा।

शाम 5 बजे अभ्यास सत्र निर्धारित
मैच से एक दिन पहले दोनों टीमें शाम 5 बजे से स्टेडियम में अभ्यास करेंगी। बल्लेबाज, गेंदबाज और फील्डिंग यूनिट अपना-अपना आखिरी अभ्यास करेंगे। स्टेडियम में सुरक्षा और तैयारियों को लेकर प्रशासन लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है।

टीम इंडिया जीत की मंशा के साथ उतरेगी मैदान में
कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम आज जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी। टीम के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए दर्शकों में भी भारी उत्साह है। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड सीरीज में वापसी की कोशिश करेगा।

शाम 7 बजे शुरू होगा मुकाबला
मुकाबला शाम 7 बजे शुरू होगा और इस हाई-वोल्टेज मैच को देखने के लिए स्टेडियम में भारी भीड़ जुटने की संभावना है। व्यवस्थाओं को सुचारू रखने के लिए ट्रैफिक प्लान भी जारी किया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story