कांग्रेस का MGNREGA बचाओ संग्राम: भाजपा ने तंज कसते हुए जारी किया वीडियो

कांग्रेस का MGNREGA बचाओ संग्राम
X

काम करते हुए मजदूर (File Image)

रायपुर में कांग्रेस का 'मनरेगा बचाओ संग्राम' अभियान शुरू हो गया है। घड़ी चौक में सामूहिक उपवास के साथ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

रायपुर। मनरेगा को लेकर सियासी पारा चढ़ गया है। कांग्रेस जहां रविवार 11 जनवरी से 'मनरेगा बचाओ संग्राम' अभियान की शुरुआत कर सरकार के फैसलों के खिलाफ सड़क पर उतर रही है। वहीं बीजेपी ने सोशल मिडिया के जरिए पलटवार करते हुए कांग्रेस पर सीधा हमला बोला है। एक तरफ उपवास और प्रदर्शन का एलान है, तो दूसरी तरफ आरोप-प्रत्यारोप के बीच यह मुद्दा राजनितिक जंग का रूप ले चुका है।

मिली जानकारी के अनुसार, 'मनरेगा बचाओं संग्राम' अभियान की औपचारिक हो गई है। इसके तहत सभी जिला मुख्यालयों में कांग्रेस ने प्रतीकात्मक विरोध और एक दिन का उपवास करेंगे। राजधानी रायपुर के घड़ी चौक में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का सामूहिक उपवास जारी रहेगा। इस आंदोलन में कांग्रेस के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे।

25 फरवरी तक जारी रहेगा आंदोलन
दरअसल, कांग्रेस मनरेगा के नाम बदलने के फैसले का विरोध कर रही है और इसे जनहित के खिलाफ बता रही है। पार्टी ने घोषणा की है कि, 25 फरवरी तक अलग-अलग चरणों में यह आंदोलन जारी रहेगा।

भाजपा का कांग्रेस पर पलटवार
वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने कांग्रेस के इस अभियान पर सोशल मिडिया के माध्यम से पलटवार किया है। बीजेपी द्वारा जारी एक वीडियो पोस्ट में लिखा गया है कि, कांग्रेस को नाम से नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार पर हुए वार से परेशानी है। पोस्ट में आरोप लगाया गया कि, पहले मनरेगा में रजिस्टर भरे जाते थे, जेबें भरी जाती थीं और मजदूरों का हक रास्ते में ही गायब हो जाता था। बीजेपी का दावा है कि, अब VB-G RAM G प्रणाली से मजदूरों को पूरा हक मिलेगा और काम के अवसर भी बढ़ेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story