छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड का कहर: अंबिकापुर में 4.5 डिग्री तक गिरा पारा, शीतलहर से जनजीवन प्रभावित

छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड का कहर
X

कड़ाके की ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें (File Image)

छत्तीसगढ़ में ठंड ने अपना प्रचंड रूप दिखाया है। रायपुर समेत उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में शीतलहर का असर जारी है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के उत्तर और मध्य हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप जारी है। रात के तापमान में अचानक आई भारी गिरावट के कारण लोग ठिठुरने को मजबूर हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोम के प्रभावी न होने के चलते उत्तर भारत से आ रही शुष्क और ठंडी हवाएं प्रदेश में पूरी तरह असर दिखा रही हैं। यही कारण है कि, ठंड लगातार बढ़ती जा रही है और राहत के आसार फिलहाल नजर नहीं आ रहे हैं। उत्तर छत्तीसगढ़ के इलाकों में कोहरा और धुंध का भी व्यापक असर देखा जा रहा है। खासकर सुबह के समय दृश्यता काफी कम हो रही है, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है।

अंबिकापुर में सबसे अधिक ठंड
प्रदेश के सबसे ठंडे इलाकों में शामिल अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा। सुबह और रात के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक ठंड से राहत मिलने की संभावना कम है। लोगों को अलाव, गर्म कपड़ों और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, खासकर बुजुर्गों और बच्चों को। ठंड से बचाव ही फिलहाल सबसे बड़ा उपाय है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story