गुजरात पहुंचे सीएम साय: गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से की भेंट, दोनों ने अपने- अपने अनुभव किए साझा

गुजरात पहुंचे सीएम साय : गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से की भेंट, दोनों ने अपने- अपने अनुभव किए साझा
X

सीएम विष्णुदेव साय ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से की मुलाकात 

सीएम विष्णुदेव साय ने सोमवार को गांधीनगर में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर दोनों मुख्यमंत्रियों ने विकास के अनुभव साझा किए।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने सोमवार को गांधीनगर स्थित मुख्यमंत्री आवास में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर दोनों मुख्यमंत्रियों ने परस्पर सहयोग एवं विकास के अनुभव साझा किए।

सीएम श्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'विकसित भारत' के संकल्प को साकार करने में राज्यों की साझी भागीदारी और आपसी अनुभवों का आदान-प्रदान अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि, राज्य सरकारें अपने-अपने क्षेत्रों में नवाचार और सुशासन के माध्यम से भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस योगदान दे रही हैं।

सीएम ने बस्तर दशहरा की कॉफी टेबल बुक की भेंट
मुख्यमंत्री श्री साय ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को बस्तर की लोककला और छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक गौरव पर आधारित बस्तर आर्ट तथा 'बस्तर दशहरा' की कॉफी टेबल बुक भेंट की। इस पर मुख्यमंत्री श्री पटेल ने छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोकसंस्कृति की सराहना करते हुए राज्य के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर संचालित विकासात्मक और जनकल्याणकारी कार्यों के लिए मुख्यमंत्री श्री साय को शुभकामनाएँ दीं। दोनों मुख्यमंत्रियों ने भविष्य में गुजरात और छत्तीसगढ़ के बीच विभिन्न क्षेत्रों में परस्पर सहयोग को और सशक्त करने पर सहमति व्यक्त की।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story