सीएम साय का दिल्ली दौरा: 25 नवंबर को छत्तीसगढ़ ‘इन्वेस्टर कनेक्ट’ में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सोमवार को दिल्ली रवाना हो गए। वे 25 नवंबर को दिल्ली के एक निजी होटल में छत्तीसगढ़ ‘इन्वेस्टर कनेक्ट’ में शामिल होंगे। यहां CM विष्णुदेव साय स्टील और टूरिज़्म सेक्टर के दिग्गजों को संबोधित करेंगे और उद्योगपतियों को देंगे ‘Invitation to Invest Letter’।
मिली जानकारी के मुताबिक, आयोजन में स्टील उद्योग, पर्यटन क्षेत्र के साथ ही निवेश जगत के कई प्रतिष्ठित उद्योगपति और कंपनियों के शीर्ष प्रतिनिधि भाग लेंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस कार्यक्रम में निवेशकों के साथ सीधा संवाद कर राज्य में उद्योग स्थापना के नए अवसरों, स्थिर नीति वातावरण और तेजी से विकसित होती औद्योगिक संरचना पर विस्तार से चर्चा करेंगे।
उद्योगपतियों को सौंपेंगे Invitation to Invest Letter
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री प्रमुख उद्योग समूहों को ‘Invitation to Invest Letter’ भी सौंपेंगे। जिसमें छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति के प्रावधान, निवेशकों के लिए दी जा रही रियायतें, सिंगल-विंडो सुविधा और उद्योग–अनुकूल सुधारों के बारे में संपूर्ण जानकारी शामिल होगी।
