रायपुर में बच्चा चोरी का मामला: रंगे हाथों पकड़ी गई एक महिला, स्थानीय लोगों ने की बेदम पिटाई

theft gang
X

खम्हारडीह पुलिस थाना, रायपुर

रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र में बच्चे चोरी करते पकड़ी गई महिला की भीड़ ने पिटाई कर दी। महिला की हालत नाजुक, पुलिस ने भीड़ से बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में बच्चा चोरी का मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। पार्वती नगर में बच्चों को बोरे और गोद में लेकर भागने की कोशिश कर रही एक महिला को परिजनों ने रंगेहाथ पकड़ लिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने महिला की जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई है।

महिला पर बच्चा चोरी का आरोप, पिता ने पकड़ा रंगेहाथ
खम्हारडीह थाना क्षेत्र के पार्वती नगर में एक महिला पर दो बच्चों को चुराने का आरोप लगा है। आरोप है कि महिला एक बच्चे को बोरे में भरकर और दूसरे को गोद में उठाकर ले जा रही थी। बच्चों के पिता ने शक होने पर पीछा किया और महिला को पकड़ लिया।


स्थानीय लोगों ने की बेदम पिटाई
महिला को पकड़ते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और भीड़ ने महिला की बेरहमी से पिटाई की। रहवासियों का कहना है कि इलाके में पहले भी बच्चा चोरी की घटनाएँ सामने आ चुकी हैं, इसलिए लोग आक्रोशित हो उठे।

महिला की हालत नाजुक, अस्पताल में भर्ती
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ से महिला को बचाया और उसे गंभीर हालत में अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार महिला की हालत फिलहाल नाजुक है।

सुबह 4 बजे से थाने के बाहर भीड़ का जमावड़ा
रहवासी सुबह 4 बजे ही आरोपी महिला को लेकर खम्हारडीह थाने पहुँचे थे। थाने के बाहर भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करना पड़ा।

गिरोह होने की आशंका, बाकी आरोपी फरार
स्थानीय लोगों का दावा है कि महिला अकेली नहीं थी, उसके साथ पूरा गैंग आया था। मौके से बाकी लोग भागने में सफल हो गए। पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story