रायपुर सेन्ट्रल जेल की सुरक्षा तार-तार: प्रेमिका ने बंदी प्रेमी से मुलाकात का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल

जेल में बंद युवक
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की सेन्ट्रल जेल हमेशा विवादों में रहती है। ऐसे में एक बार फिर सेंट्रल जेल की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। जहां एक युवती जेल में बंद प्रेमी से मिलने पहुंची और मुलाकात का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हैरानी की बात तो यह है कि, आरोपी में बेख़ौफ़ होकर मुलाकात कक्ष में वीडियो बनवा रहा था। इस वीडियो के सामने आने के बाद एक बार फिर सेंट्रल जेल की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, एक युवती जेल में बंद प्रेमी के जन्मदिन पर मिलने के लिए जेल पहुंची। जहां उसने मुलाकात का वीडियो बनाकर सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में लड़की कह रही है कि, आज मेरी जान का जन्मदिन है और मैं अपनी जान से मिलने सेंट्रल जेल आई हुई हूं। तकलीफ तो इस बात की है कि, उसके जन्मदिन पर मैं उसके साथ नहीं हूं। इसके साथ ही बैकग्राउंड में म्यूजिक बज रहा है कि, तू ना जा मेरे बलमा.... एक वादे के लिए एक वादा तोड़ के....!
रायपुर सेन्ट्रल जेल में बंद प्रेमी से मुलाकात करने पहुंची। युवती ने मुलाकात कक्ष का वीडियो बनाकर सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया। @RaipurDistrict #RaipurCentreljail @RaipurPoliceCG #Chhattisgarh #prisoner pic.twitter.com/cqmUUAKrGV
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) January 29, 2026
सवालों के घेरे में जेल प्रशासन
वीडियो वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर तरह- तरह के रिएक्शन दे रहे हैं और जेल प्रशासन का मजाक उड़ा रहे हैं। लेकिन बड़ा सवाल यह उठता है कि, जेल के मुलाकात कक्ष में मोबाईल आखिर पहुंचा कैसे? यह पहला मौका नहीं है जब रायपुर सेंट्रल जेल का वीडियो सामने आया हो। इसके पहले भी जेल के अंदर के फोटो और वीडियो सामने आ चुके हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि, जेल प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करता है? या फिर एक इसे ऐसे ही हवे में उड़ा देगा।
