बिहार विधानसभा चुनाव 2025: भूपेश बघेल ने चुनाव आयोग के चीफ ज्ञानेंद्र कुमार को दी बधाई

पूर्व सीएम भूपेश बघेल
रायपुर। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना में NDA को बंपर जीत मिली है। NDA 206 सीटों पर आगे है और महागठबंधन 28 पर बढ़त बनाए हुए है। विपक्ष की इस हालत को देखते हुए बिहार के ऑब्जर्वर और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने चुनाव आयोग के चीफ ज्ञानेंद्र कुमार को बधाई देते हुए तंज कसा है।
पूर्व सीएम श्री बघेल ने कहा कि, वोटों गिनती पूरी नहीं हुई है, जो रिजल्ट है उसमें और ग्राउंड रिपोर्ट में कही मेल नहीं है। इसका श्रेय मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को जाता है, ऐसा करिश्मा केवल निर्वाचन आयोग कर सकता है। ग्राउंड रिपोर्ट बदलाव का था। अमित शाह के सभाओं में भी कुर्सियां खाली थी। साफ संकेत है कि हरियाणा, महाराष्ट्र में हुआ वही बिहार में हुआ है। जो महाराष्ट्र का स्ट्राइक था वहीं यहां भी दिख रहा है। बिना मैकेनिज्म के यह संभव नहीं है।
#WATCH रायपुर, छत्तीसगढ़: #BiharElection2025, बिहार में NDA के बहुमत के आंकड़े को पार करने पर कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, "इस परिणाम के लिए एक व्यक्ति जिम्मेदार है- ज्ञानेश कुमार। मैं उन्हें बधाई देता हूं। 65 लाख वोट हटाए गए और 21 लाख मतदाता जोड़े गए। यह जादू ज्ञानेश कुमार… pic.twitter.com/PBleSsNeI4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2025
छत्तीसगढ़ में SIR का विरोध पार्टी तय करेगी
SIR के सवाल पर उन्होंने कहा कि, समय बढ़ाने की बात है और हम SIR का विरोध कर रहे हैं। क्योंकि आपको प्रूफ करना है कि आप मतदाता हैं। गरीब आदमी फोटो खिंचवाने और अन्य तरह के खर्चे कैसे करेगा। SIR के विरोध में छत्तीसगढ़ में क्या करना है ये पार्टी तय करेगी। यहां गरीब आदिवासियों के नाम कटेंगे। प्रदेश में अब तक नहीं खुले एक भी गौ अभ्यारण्य मामले में भूपेश बघेल ने कहा, विधानसभा में हर बार घोषणा करते हैं, 2 साल से सुन रहे हैं।
अमित शाह के खिलाफ बोलते ही संपत्ति हुई कुर्क
शराब घोटाला मामले में उनके बेटे चैतन्य बघेल की संपत्ति ED द्वारा कुर्क किए जाने पर उन्होंने कहा कि, जांच एजेंसी स्वतंत्र नहीं है, बीजेपी एफिडेविट जमा करने कैसे कह सकती है? पैतृक संपत्ति को जब्त कर लिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ बोला, आतंकी घटना है ये मानने के लिए 48 घंटे लग गए। गृह मंत्री की लापरवाही है, ऐसा कहते ही संपत्ति जब्त हो गई। छत्तीसगढ़ का सब कुछ जब्त हो रहा है। लेकिन हम आवाज उठाते हैं तो हमारी संपत्ति जब्त होती है। हजार साल पुराना नाट्य शाला है, उस धरोवर को भी सुरक्षित नहीं रख पा रही है।
