कांग्रेस की रायपुर में प्रेस कान्फ्रेंस: भूपेश बोले- केंद्र और बीजेपी सरकार संस्थाओं का कर रही दुरुपयोग

कांग्रेस की रायपुर में प्रेस कान्फ्रेंस  : भूपेश बोले- केंद्र और बीजेपी सरकार संस्थाओं का कर रही दुरुपयोग
X

पूर्व सीएम भूपेश बघेल 

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि, बीजेपी सरकार संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है। लोकतंत्र को कमजोर करने का काम किया जा रहा है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, बीजेपी सरकार संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है। लोकतंत्र को मजबूत करने वाले संस्थानों का दुरुपयोग भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार कर रही है।

पूर्व सीएम श्री बघेल ने आरोप लगाया कि, लोकतंत्र को कमजोर करने का काम किया जा रहा है। चुनाव आयोग, जिस पर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने की जिम्मेदारी है, अब वह शंका के दायरे में आ गया है। भारत के नागरिकों को न्याय दिलाने के लिए लोकतंत्र में तीन पिलर स्थापित किए गए हैं, विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका। लेकिन अगर यह तीनों स्तंभ एक सुर में हो जाएं, तो लोकतंत्र कहां बचेगा?

चुनाव आयोग और जांच एजेंसियां बीजेपी के इशारों पर चल रही हैं
उन्होंने आगे कहा कि, आज आयोग और जांच एजेंसियां बीजेपी के इशारों पर चल रही हैं। अदालत के साथ-साथ गांठ चल रही है। जांच एजेंसियों के अधिकारी अब मारपीट तक पर उतर आए हैं। श्री बघेल ने आगे कहा कि, पहली मांग यह है कि इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच हो। हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट को इस मामले का स्वयं संज्ञान लेना चाहिए। जांच एजेंसियों के संबंधित अधिकारी को तत्काल पद से निलंबित किया जाए। ताकि भविष्य में कोई अधिकारी न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावित करने का दुस्साहस न करे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story