आंबेडकर अस्पताल के डॉक्टरों का कमाल: दुर्लभ कैंसर से सांस लेने में तकलीफ वाले मरीज की बचा ली जान

डॉक्टरों ने किया ट्यूमर का सफल इलाज
रायपुर। दुर्लभ कैंसर की वजह से युवक को सांस लेने में तकलीफ थी, एम्स में इलाज की लंबी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आंबेडकर अस्पताल पहुंचे मरीज का ऑपरेशन कर ट्यूमर बाहर निकालकर उसकी जान बचा ली गई युवक को मेडियास्टाइनल जर्म सेल नामक ट्यूमर था। लगभग चार घंटे चली लंबी सर्जरी के बाद कैंसर के साथ कार्डियक सर्जरी के डाक्टरों की टीम ने गांठ को बाहर निकाला। पूर्व में मरीज का उपचार एम्स के कैंसर विभाग में चल रहा था, जहां बायोप्सी जांच में मेडियास्टाइनल जर्म सेल ट्यूमर की पुष्टि हुई।
प्रारंभिक जांच में छाती के बीच स्थित गांठ पायी गयी, जो हृदय के समीप बड़ी रक्त नलियों से चिपकी हुई थी। उच्च जोखिम को देखते हुए एम्स रायपुर के चिकित्सकों ने पहले कीमोथैरेपी दी। इससे गांठ का आकार छोटा हो गया, तो मरीज को आगे के इलाज के लिए आंबेडकर अस्पताल के कैंसर विभाग भेजा गया था। कैसर सर्जरी विभागाध्यक्ष डा. आशुतोष गुप्ता ने जांच रिपोर्टों का गहन परीक्षण करने के बाद सर्जरी का निर्णय लिया।
संयुक्त प्रयास से सफलता
पं. जेएनएम मेडिकल कालेज के डीन डा. विवेक चौधरी ने बताया कि अस्पताल में कैंसर उपचार के लिए सभी उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध हैं। मरीज का इलाज कैंसर सर्जरी, हार्ट सर्जरी, निश्चेतना एवं अन्य सहयोगी विभागों के सामूहिक प्रयास से सफल हुआ। अस्पताल अधीक्षक डा. संतोष सोनकर बताया कि गांठ बाएं फेफड़े, एओर्टिक आर्च और पल्मोनरी ट्रक से चिपकी हुई थी, जिसे हमारे सर्जन्स ने निपुणता के साथ निकाला।
