तीन दिनों के बाद भी इंडिगो संकट जारी: रायपुर की लगभग 6 उड़ानें रद्द होने पर दिल्ली-मुंबई रूट प्रभावित, रेलवे ने चलाईं स्पेशल ट्रेनें

तीन दिनों के बाद भी इंडिगो की 18 उड़ानें रद्द
रायपुर। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर फ्लाइट संचालन का संकट शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। DGCA के नए नियमों के बाद उड़ानों के शेड्यूल पर भारी असर पड़ा है। स्थिति यह है कि इंडिगो की लगभग 6 उड़ानें रद्द कर दी गईं, जिससे यात्रियों को घंटों एयरपोर्ट पर इंतज़ार करना पड़ा और कई लोग परेशान होकर ट्रेन का सहारा लेते दिखे।
दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, इंदौर रूट सबसे ज्यादा प्रभावित
दिल्ली-रायपुर-दिल्ली रूट पर इंडिगो की पांच फ्लाइटें रद्द, जबकि मुंबई-रायपुर-मुंबई के बीच संचालित होने वाली तीनों नियमित उड़ानें शुक्रवार को नहीं चलीं।इसके अलावा अहमदाबाद, लखनऊ, कोलकाता और बेंगलुरुवार रूट पर उड़ानें कई-घंटों की देरी से आईं।
उड़ानें रद्द, दूसरी फ्लाइट्स के दाम दोगुने
फ्लाइट रद्द होते ही दूसरी एयरलाइंस के टिकटों के दाम में 100% तक बढ़ोतरी देखी गई। कई यात्रियों ने बताया कि 5-6 हजार के टिकट 12-15 हजार तक पहुंच गए हैं।
मुंबई-रायपुर संपर्क पूरी तरह टूटा
शुक्रवार को मुंबई और रायपुर के बीच आने-जाने वाली कोई भी उड़ान नहीं चली। इसी तरह दिल्ली रूट पर इंडिगो की उड़ानें रद्द रहने से यात्रियों को केवल एयर इंडिया की तीन फ्लाइटों पर निर्भर रहना पड़ा।
कोलकाता-लखनऊ फ्लाइट के यात्री फंसे रायपुर में, हंगामा
कोलकाता से लखनऊ जाने वाली फ्लाइट भुवनेश्वर होकर रायपुर पहुंची, लेकिन यात्रियों को यहां उतार दिया गया। लखनऊ भेजने का वादा पूरा न होने पर यात्री देर रात तक एयरक्राफ्ट में बैठे रहे और स्थिति विवादास्पद हो गई। कई यात्रियों ने एयरलाइन पर धोखा देने का आरोप लगाया।
ट्रेन की ओर भागे यात्री- रेलवे ने चलाईं स्पेशल ट्रेनें
एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी बढ़ते देख बड़ी संख्या में लोग रेलवे स्टेशन पहुंचे। मांग बढ़ने पर रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं। इसके बावजूद प्रतीक्षा सूची तेजी से बढ़ रही है।
यात्रियों ने उड़ानों के रद्द होने पर जताया गुस्सा
दो दिन से परेशान यात्री शुक्रवार सुबह एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्हें फिर फ्लाइट कैंसिल होने की सूचना मिली। इसके बाद यात्रियों ने एयरलाइन और एयरपोर्ट स्टाफ पर जानकारी न देने और बार-बार गलत गाइड करने के आरोप लगाए।
शादी-ब्याह का सीजन बिगाड़ रहा यात्रियों का सफर
वर्तमान में शादी-ब्याह का पीक सीजन है, और कई परिवार अपनी यात्रा पहले से बुक फ्लाइट्स पर आधारित कर चुके थे। फ्लाइट कैंसिल होने से कई बारात, रिसेप्शन और जरूरी आयोजनों का समय गड़बड़ा गया, जिससे यात्रियों का गुस्सा बढ़ता गया।
आज से मिल सकती है राहत
विमानन संकट के तीसरे दिन DGCA ने अपने नियमों में ढील दी है। इसके बाद शनिवार से उड़ानों के संचालन में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। इंडिगो को सबसे ज़्यादा प्रभावित करने वाले नियमों के कारण देशभर में उसकी 100 से अधिक फ्लाइटें रोज रद्द हो रही थीं जिसकी वजह से यात्रा करने वालों में हाहाकार मच हुआ है और रायपुर समेत विभिन्न एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ लगी हुई है।
