राज्योत्सव में दिखेगा वायु सेना का पराक्रम: सूर्यकिरण टीम एरोबेटिक शो का करेगी प्रदर्शन, कई हेलीकॉप्टर लेंगे हिस्सा

बैठक में शामिल हुए अधिकारी
रायपुर। छत्तीसगढ़ की रजत जयंती वर्ष में आयोजित होने वाले राज्योत्सव पर भारतीय वायु सेना का शौर्य प्रदर्शन होगा। सेना की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम आसमान में आकर्षक करतब दिखाएगी। इस शौर्य प्रदर्शन में वायु सेना के हेलीकॉप्टर भी हिस्सा लेंगे।
अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू की अध्यक्षता में राज्योत्सव की तैयारियों को लेकर शुक्रवार मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित बैठक में विमानन विभाग और वायु सेना के अधिकारियों ने विभिन्न तकनीकी जानकारी प्रस्तुत की। अपर मुख्य सचिव साहू ने वायु सेना के शौर्य प्रदर्शन के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों को तैयारियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
बैठक में ये हुए शामिल
बैठक में लोक निर्माण, परिवहन, संस्कृति, जनसंपर्क, गृह और सामान्य प्रशासन विभाग सहित जिला प्रशासन रायपुर के अधिकारी शामिल हुए।

रजत जयंती स्थापना दिवस समारोह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ से पुराना रिश्ता रहा है। प्रधानमंत्री बनने के बाद श्री मोदी छत्तीसगढ़ से अपने लगाव को कई मौकों पर जाहिर कर चुके हैं। इस वर्ष छत्तीसगढ़ गठन को 25 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं और छत्तीसगढ में रजत जयंती स्थापना दिवस समारोह मनाया जाएगा। समारोह में शामिल होने का न्योता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने श्री मोदी को दिया था। श्री मोदी ने उसे स्वीकार कर लिया है। वे रजत जयंती स्थापना समारोह में शामिल होने के लिए 31 अक्टूबर को ही रायपुर पहुंच जाएंगे। रायपुर में ही श्री मोदी रात्रि विश्राम करेंगे। वे नवा रायपुर में विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे, वहीं स्थापना दिवस पर राज्योत्सव का उद्घाटन भी करेंगे।
पीएम मोदी आएंगे रायपुर
उल्लेखनीय है छत्तीसगढ़ राज्य को बने हुए इस एक नवंबर को 25 साल पूरे हो जाएंगे। इस बार का राज्योत्सव रजत जयंती वाला होगा। इसको यादगार बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने खास तैयारी की है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करके उनको इसकी जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ आने का आग्रह किया था। श्री मोदी ने खास महोत्सव में शिरकत करने पर सहमति जता दी है।
छत्तीसगढ़ की खास विधानसभा
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ गठन के बाद विधानसभा पुराने भवन में संचालित होती रही है। अब नवा रायपुर में विधानसभा का नया भवन तैयार किया गया है। 300 करोड़ से ज्यादा की लागत वाले विधानसभा भवन में तीन प्रमुख विंग बनाए गए हैं। विंग-ए में विधानसभा सचिवालय, विंग-बी में मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय सहित विधानसभा सदन व सेंट्रल हॉल, तथा विंग-सी में उप मुख्यमंत्रियों एवं अन्य मंत्रियों के कार्यालय होंगे। विधानसभा के बी विंग को तेजी से पूरा किया जा रहा है। इंटीरियर का कार्य भी अंतिम चरण में है। विधानसभा 52 एकड़ में बना है। यह नवीन विधानसभा भवन आधुनिक तकनीकी विशेषताओं और सांस्कृतिक सौंदर्य से युक्त एक भव्य परिसर होगा। सदन में 200 विधायकों के बैठने की क्षमता के साथ-साथ 500 दर्शकों की क्षमता वाला अत्याधुनिक ऑडिटोरियम बनाया गया है।
एक दिन पहले ही पहुंचेंगे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद पहली बार यहां पर दो दिनों तक रहेंगे। वे 31 अक्टूबर को यहां पहुंच जाएंगे। वे यहां पर रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद दूसरे दिन राजधानी में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसमें सबसे अहम विधानसभा भवन का लोकार्पण है। इसके बाद शाम को वे राज्योत्सव का उद्घाटन करेंगे। और भी कुछ कार्यक्रम इसमें जुड़ सकते हैं। अभी फाइनल कार्यक्रम तय नहीं हुआ है।
