AAFT यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह: राज्यपाल और अनुज शर्मा हुए शामिल, बोले- शिक्षा आत्मनिर्भरता-सामाजिक समरसता का माध्यम

AAFT यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह
X

दीक्षांत समारोह में शामिल हुए राज्यपाल डेका और विधायक अनुज 

रायपुर जिले में आयोजित AAFT यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल रमेन डेका, मंत्री टंकराम वर्मा और विधायक अनुज शर्मा शामिल हुए।

सूरज सोनी- खरोरा। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित AAFT यूनिवर्सिटी में गुरुवार को भव्य दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका, मंत्री टंकराम वर्मा और धरसींवा विधायक अनुज शर्मा विशेष रूप से शामिल हुए। मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और स्नातक छात्रों को उपाधियाँ प्रदान कीं।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि, भारतीय परंपरा में शिक्षा को केवल रोजगार का साधन नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता और सामाजिक समरसता का माध्यम माना गया है। उन्होंने कहा कि, यह समारोह केवल शैक्षणिक उपलब्धि का प्रतिक नहीं, बल्कि आत्मविकास, समर्पण और सृजनशीलता का उत्सव है। शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य वही है जो व्यक्ति में अनुशासन, कौशल और आत्मबोध का विकास करे।


अनुज शर्मा ने प्राचीन वेदों और नई शिक्षा नीति (NEP) का किया उल्लेख
अनुज शर्मा ने अपने संबोधन में प्राचीन वेदों और नई शिक्षा नीति (NEP) का उल्लेख करते हुए कहा कि, ज्ञान तभी सार्थक है। जब वह व्यक्ति को कर्मशील, नवाचारी और समाजोपयोगी बनाए। उन्होंने कहा कि, AAFT यूनिवर्सिटी ने मीडिया और कला शिक्षा के क्षेत्र में कौशल आधारित शिक्षण को नई दिशा दी है और यह संस्था राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के साथ वैश्विक मानकों को भी जोड़ रही है।


मैंने सीखा है कि ‘करके सीखना’ ही सच्ची शिक्षा है- शर्मा
अपने अनुभव साझा करते हुए विधायक शर्मा ने कहा कि, मैंने सीखा है कि ‘करके सीखना’ ही सच्ची शिक्षा है। अभ्यास से जो कौशल विकसित होता है, वही आत्मबल, आत्मविश्वास और समाज से जुड़ाव प्रदान करता है। उन्होंने सभी स्नातकों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि, उनकी सफलता आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी।


ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में राज्यपाल रमेन डेका, मंत्री टंकराम वर्मा, डॉ. संदीप मरवाह, विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रोफेसर, व्याख्याता एवं छात्र-छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story