72वां अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह: डिजिटल सहकारिता पर हुई चर्चा, आधुनिक व्यवसाय मॉडल पर विशेषज्ञों ने रखे विचार

72वां अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह
X

72 वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह

करपावंड में 72वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह का समापन उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। विशेषज्ञों ने डिजिटल सहकारिता और आधुनिक व्यवसाय मॉडल पर महत्वपूर्ण विचार रखे।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में 72वां अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह का समापन कार्यक्रम आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित करपावंड में आयोजित किया गया। 20 नवंबर के निर्धारित विषय 'वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए अभिनव सहकारी व्यवसाय मॉडल' पर आधारित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बस्तर जिला सहकारी संघ मर्यादित जगदलपुर के संचालक बंशीधर बघेल ने की।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सोनवारी भद्रे अध्यक्ष जनपद पंचायत बकावंड रहे। विशिष्ठ अतिथि तरुण पांडे उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बकावंड, लखमू राम नेताम सरपंच ग्राम पंचायत करपावंड, सुरेश कश्यप प्राधिकारी लेंम्प्स करपावण्ड, मेघनाथ नाग पंच संघ करमरी, फूलमणी कश्यप सरपंच चिऊरगांव के आतिथ्य में संपन्न किया गया।

वित्तीय अर्थव्यवस्था के सिद्धांतों को प्राथमिकता दें- विवेक पांडे
विशेषज्ञ के रूप में विवेक पांडे जिला सहकारी शिक्षा प्रशिक्षक राज्य सहकारी संघ संभागीय कार्यालय जगदलपुर द्वारा विषय पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि, आने वाले दशकों में सबसे सफल सहकारी समिति वह होगी जो स्मार्ट डिजिटल रूप से सक्षम उद्योगों के रूप में कार्य करें और स्थिरता, वित्तीय अर्थव्यवस्था के सिद्धांतों को प्राथमिकता दें। इसके साथ ही साथ सहकारी नैतिकता पर आधारित वैश्विक नेटवर्क और ब्रांड का निर्माण करें।


राष्ट्रीय सहकारी डेटाबेस का निर्माण
मुख्य अतिथि सोनवारी भद्रे ने उपस्थित महिलाओं और किसानों को क्षेत्रीय भाषा हल्बी में सहकारिता के लाभ बताएं और ज्यादा से ज्यादा सहकारिता से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ठ अतिथि तरुण पांडे ने बताया कि, भारत सरकार ने सहकारिता मंत्रालय के माध्यम से सहकारी क्षेत्र के आधुनिकीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए कई पहल किए हैं। राष्ट्रीय सहकारी डेटाबेस का निर्माण सहकारी निर्यात नीति और बहु राज्य सहकारी समितियां अधिनियम (संशोधन) इसी दिशा में उठाए गए कदम है।

इफको की दी गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी
शिव शंकर मिश्रा क्षेत्रीय अधिकारी इफको (इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड) ने इफको की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। विवेकानंद झा सहायक सहकारी शिक्षा अधिकारी छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ ने बताया कि, मार्केटिंग अकाउंटिंग लॉजिस्टिक और सदस्य संचार के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म में निवेश जरूरी है। अंत में बस्तर जिला सहकारी संघ मर्यादित जगदलपुर के प्रबंधक सी. के. द्विवेदी के द्वारा उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर इनका रहा सहयोग
इस अवसर पर क्षेत्र के किसान एवं महिलाएं एवं सहकारी बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम में इफको के वैभव पांडे, छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ संभागीय कार्यालय जगदलपुर के मितेश पाणिग्राही प्रशिक्षक,किशोरी सिंह ठाकुर,करुणाकर मंडन,सूदन राम मौर्य, रोमांचल पाणिग्राही, जिला सहकारी संघ के संजय यादव, एवं लैम्प्स के पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story