Curtain Raiser: रायपुर में 3 अक्टूबर को होगा ‘3P’s’ का आयोजन- 'पावर, पॉलिटिक्स और पेन' पर चर्चा

EO Raipurs Catalyst session on October 3rd will discuss power, politics, and the pen.
X

EO Raipur के ‘Catalyst’ सत्र में 3 अक्टूबर को शक्ति, राजनीति और कलम पर होगा मंथन।

रायपुर में 3 अक्टूबर को EO Raipur की ओर से आयोजित होगा ‘3P’s – Power. Politics. Pen.’ कार्यक्रम। डॉ. राम माधव और डॉ. हिमांशु द्विवेदी करेंगे शक्ति, राजनीति और लेखनी पर मंथन।

रायपुर। राजधानी रायपुर 3 अक्टूबर को एक खास बौद्धिक आयोजन का गवाह बनने जा रहा है। EO Raipur की ओर से आयोजित इस विशेष कार्यक्रम का शीर्षक “3P’s – Power. Politics. Pen.” रखा गया है, जिसमें शक्ति, राजनीति और लेखनी के विविध पहलुओं पर गहन चर्चा होगी।

कार्यक्रम का समय और स्थान

  • तारीख: 3 अक्टूबर 2025, शुक्रवार
  • स्थान: विम्तारा, शांति नगर, रायपुर
  • समय: शाम 7:15 बजे नेटवर्किंग सत्र, 7:45 बजे मुख्य परिचर्चा

मुख्य आकर्षण

इस सत्र में प्रमुख अतिथि डॉ. राम माधव और हरिभूमि-inh न्यूज़ के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी मौजूद रहेंगे। दोनों आमंत्रितों से संवाद करते हुए राजनीति और लेखन से जुड़े अपने गहन अनुभव साझा करेंगे।

आयोजन का उद्देश्य

आयोजन समिति के अनुसार, इस मंच का मकसद शक्ति, राजनीति और कलम के आपसी संबंधों को समझना और समाज पर उनके प्रभाव पर प्रकाश डालना है। उनका मानना है कि इस तरह की बौद्धिक चर्चा प्रतिभागियों को नए दृष्टिकोण देती है और सकारात्मक संवाद की नींव रखती है।

कौन होंगे शामिल

यह कार्यक्रम विशेष रूप से EO Raipur के सदस्यों, उनके जीवनसाथियों और अभिभावकों के लिए आयोजित किया जा रहा है। आयोजन का केंद्रीय विषय राजनीति और लेखनी की भूमिका को लेकर होगा कि किस तरह ये दोनों मिलकर समाज की दिशा और दशा तय करते हैं।

‘Catalyst’ के रूप में खास पहल

यह सत्र ‘Catalyst’ नाम से आयोजित किया जा रहा है, जो रायपुर के बौद्धिक माहौल को नई ऊर्जा और दृष्टि प्रदान करेगा। आयोजकों का कहना है कि यह आयोजन न केवल ज्ञानवर्धक होगा बल्कि राजनीति और लेखनी की गहराइयों को समझने का अनूठा अवसर भी देगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story