छत्तीसगढ़ में फिर बदला मौसम का मिजाज: सोमवार से प्रदेशभर में लगातार चार दिन तक बारिश की संभावना

प्रदेशभर में बारिश की संभावना
रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में भी रात की ठंड गायब हो गई है। बंगाल की खाड़ी में दबाव के क्षेत्र बनने के आसार अगले चार दिन बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार से बारिश की रफ़्तार बढ़ने के आसार है। वहीं शनिवार को राजधानी रायपुर में सुबह से ही घने बादल छाए रहे जबकि प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई है। वहीं राजनांदगांव जिले में भी शनिवार को झमाझम बारिश हुई है जिससे किसानों की परेशानी बढ़ गई है। किसानों का कहना है कि, बेमौसम बारिश से फसलों को नुकसान हो सकता है।
गृहमंत्री का दौरा हुआ रद्द
वहीं मौसम में हुए बदलाव के कारण गृहमंत्री विजय शर्मा का पखांजूर दौरा कार्यक्रम रद्द हो गया है। पहली बार इस गाँव में किसी मंत्री का कार्यक्रम होने को था। वहीं अब कार्यक्रम रद्द होने के बाद ग्रामीणों में निराशा देखने को मिली।
