करंट की चपेट में आया हाथी: तमनार वन परिक्षेत्र में मौत से हड़कंप

तमनार वन परिक्षेत्र में मौत से हड़कंप
X

तमनार वन परिक्षेत्र में मृत हाथी का शव

रायगढ़ में जंगली सूअर भगाने के लिए बिछाया गया करंट बना हाथी की मौत का कारण, तमनार वन क्षेत्र के केराखोल गांव में हादसे से दहशत का माहौल।

अमित गुप्ता - रायगढ़। तमनार वन परिक्षेत्र के केराखोल गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां करंट की चपेट में आने से एक सात वर्षीय हाथी की मौत हो गई, यह हादसा खेत से लगे सरकारी जमीन में हुआ जहां किसी ने जंगली सूअर मारने के लिए बिजली का जाल बिछाया था।

करंट बिछाने की लापरवाही से गई जान
मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय किसान द्वारा जंगली सूअरों से फसल बचाने के लिए खेत के किनारे करंट युक्त तार बिछाए गए थे, इसी दौरान दल से भटककर पहुंचे हाथी का उस तार से संपर्क हो गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृत हाथी की उम्र लगभग 7 वर्ष
वन विभाग की प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृत हाथी की उम्र लगभग सात वर्ष है, विभागीय अधिकारियों ने बताया कि हाथी अपने झुंड से अलग होकर गांव के पास पहुंच गया था, जहां यह हादसा हुआ।

जांच में जुटी वन विभाग की टीम
सूचना मिलते ही तमनार वन परिक्षेत्र की टीम मौके पर पहुंची और कार्यवाही शुरू की, साथ ही वन विभाग ने करंट बिछाने वाले व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है।
वन विभाग के अधिकारी डीएफओ अरविंद ने बताया कि यह घटना वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत गंभीर अपराध की श्रेणी में आती है, और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story