रायगढ़ जिले के तमनार में बवाल: कोल ब्लॉक का विरोध कर रहे ग्रामीणों और पुलिस बल में भिड़ंत, महिला टीआई की जमकर पिटाई

police force
X

कोल ब्लॉक के विरोध आंदोलन के बीच महिला TI से मार-पीट

रायगढ़ के तमनार में कोल ब्लॉक आवंटन के विरोध में चल रहे 15 दिन पुराने धरने के दौरान पुलिस-ग्रामीणों में टकराव, पथराव में TI घायल, 30 से अधिक ग्रामीण हिरासत में।

अमित गुप्ता - रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार में कोल ब्लॉक आवंटन के विरोध में चल रहा ग्रामीणों का आंदोलन रविवार को उस समय उग्र हो गया जब पुलिस धरनास्थल को हटाने पहुंची। पथराव, झूमाझटकी और वाहनों में तोड़फोड़ की घटनाओं के बीच पुलिस ने करीब 30-35 ग्रामीणों को हिरासत में लेकर थाने भेजा। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

15 दिनों से सीएचपी चौक पर चल रहा था धरना
ग्रामीण पिछले 15 दिनों से सीएचपी चौक पर लगातार आवंटित कोल ब्लॉक का विरोध कर धरना दे रहे थे, और उनकी मुख्य मांग थी कि प्रस्तावित जंसुनवाई को निरस्त किया जाए। ग्रामीणों का आरोप है कि कोल ब्लॉक से पर्यावरणीय नुकसान और विस्थापन का खतरा बढ़ेगा।

पुलिस की कार्रवाई के दौरान बढ़ा विवाद
रविवार को पुलिस द्वारा धरना स्थल खाली कराने की कोशिश की गई, जिसके बाद स्थिति बिगड़ गई। पुलिस ने करीब 30-35 ग्रामीणों को नजरबंद कर थाने भेजा। इस कार्रवाई से नाराज ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया और पुलिस पर पथराव कर दिया।

TI कमला पुसांग गंभीर रूप से घायल
पुलिस कार्रवाई के बाद ग्रामीण महिलाओं ने TI कमला पुसांग को बुरी तरह मार-पीट कर घायल कर दिया। पुलिस पार्टी पर कई दिशा से पत्थर फेंके गए, जिसके बाद आसपास के बल को तत्काल मौके पर बुलाना पड़ा। स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

बस में भी तोड़फोड़
सूत्रों के अनुसार पथराव के दौरान एक बस में भी तोड़फोड़ की गई। गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है और पुलिस लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए है। धरना हटाने की प्रक्रिया के बीच एक ग्रामीण रोड एक्सीडेंट में घायल हो गया, जिसके बाद विवाद और बढ़ गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story