RSS शताब्दी वर्ष पर जामगांव में पथ संचलन: ग्रामीणों ने फूल बरसाकर किया स्वागत

ग्रामीणों ने फूल बरसाकर किया स्वागत
X

जामगांव में RSS के शताब्दी वर्ष पर स्वयंसेवक

जामगांव ग्रामीण क्षेत्र में RSS के शताब्दी वर्ष पर स्वयंसेवकों ने गणवेश में निकाला पथ संचलन, ‘पंच परिवर्तन’ के संदेश के साथ गूंजी राष्ट्रभक्ति की ध्वनि।

रायगढ़। जिले के उपखंड जामगांव ग्रामीण क्षेत्र में शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में पथ संचलन का आयोजन किया गया, इस संचलन में स्वयंसेवकों ने गणवेश में उत्साहपूर्वक भाग लिया, जबकि ग्रामीणों ने जगह-जगह फूल बरसाकर स्वागत किया।

संचलन का मार्ग
यह संचलन MSP कॉलोनी जूनाडीह से प्रारंभ होकर अटल चौक, जामगांव होते हुए उड़ीसा बॉर्डर तक पहुंचा और पुनः MSP कॉलोनी परिसर में समाप्त हुआ. पूरे मार्ग में राष्ट्रभक्ति के गीतों और घोष की गूंज रही।

शस्त्र पूजन और ‘पंच परिवर्तन’ पर बल
कार्यक्रम के दौरान शस्त्र पूजन किया गया, संघ पदाधिकारी मकरंद गुप्ता ने कहा कि संघ सदैव देशहित में अग्रणी भूमिका निभाता आया है, उन्होंने संघ के ‘पंच परिवर्तन’ की अवधारणा पर विशेष जोर देते हुए कहा कि यही भारत माता के सर्वांगीण विकास की दिशा है। जिनमें पंच परिवर्तन के प्रमुख बिंदु है-
1. कुटुंब प्रबोधन – परिवार संस्था को मजबूत करना
2. पर्यावरण संरक्षण – प्रकृति रक्षा हेतु जागरूकता
3. सामाजिक समरसता – समाज में समानता और सद्भाव
4. नागरिक कर्तव्य – राष्ट्रहित में व्यक्तिगत जिम्मेदारी
5. स्व का बोध – भारतीय संस्कृति व परंपरा का गौरव


राष्ट्रभक्ति से गूंजा जामगांव
संचलन के दौरान बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया, संघ घोष और देशभक्ति गीतों से वातावरण गुंजायमान रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी भागीरथी यादव, विशिष्ट अतिथि राजेश अग्रवाल व मुरारीलाल अग्रवाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

संघ की अनुशासन व सेवा भावना की सराहना
वक्ताओं ने संघ की अनुशासन, संगठन शक्ति और सेवा भावना की सराहना की। महापल्ली उपखंड के कार्यकर्ताओं की सक्रियता ने गांववासियों को संघ के शताब्दी वर्ष के प्रेरक संदेश से जोड़ा और आयोजन को यादगार बना दिया।



WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story