नागरिक सुरक्षा में जनसहभागिता: हेल्पिंग हैंड्स क्लब ने पुलिस के साथ मिलकर बढ़ाए सुरक्षा के हाथ

हेल्पिंग हैंड्स क्लब ने पुलिस के साथ मिलकर बढ़ाए सुरक्षा के हाथ
X

पुलिस के साथ मिलकर काम करते हेल्पिंग हैंड्स क्लब

रायगढ़ में नागरिक सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन ने पुलिस के साथ मिलकर खरसिया स्टेशन चौक पर हाई-टेक कैमरा लगाया।

रायगढ़। जिले में नागरिक सुरक्षा को मजबूत बनाने की दिशा में पुलिस और समाज के बीच सहभागिता का दायरा लगातार बढ़ रहा है, रायगढ़ SP दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर चल रहे अभियान के तहत नागरिकों को अपने घरों और प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन ने पुलिस के साथ मिलकर सराहनीय कदम उठाया है।

खरसिया स्टेशन चौक पर लगाया गया डुअल हाई-टेक कैमरा
बुधवार को संस्था द्वारा खरसिया स्टेशन चौक में एक डुअल हाई-टेक कैमरा लगाया गया, जिसका शुभारंभ SDOP खरसिया 'प्रभात पटेल' के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी राजेश जांगड़े, चौकी प्रभारी अमित तिवारी सहित हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के पदाधिकारी- प्रदेश संरक्षक मनोज गोयल, बंटी सोनी, प्रदेश अध्यक्ष अंकित अग्रवाल, उपाध्यक्ष विन्नी सलूजा, रतन अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल, निलेश अग्रवाल, हनुमान अग्रवाल, साहिल शर्मा और राकेश केशरवाणी उपस्थित रहे।


समाज और पुलिस की साझेदारी से बढ़ेगी सुरक्षा
संस्थान का उद्देश्य नगर के प्रमुख स्थानों पर अधिक हाई-टेक कैमरे लगाकर अपराध नियंत्रण और निगरानी व्यवस्था को सशक्त बनाना है, प्रदेश संरक्षक मनोज गोयल ने कहा कि, 'नगर की सुरक्षा की जिम्मेदारी सिर्फ पुलिस की नहीं, बल्कि हर नागरिक की है हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन समाजसेवा और मानवसेवा में हमेशा अग्रणी रहेगा।' उन्होंने रायगढ़ SP दिव्यांग पटेल की पहल की सराहना की और कहा कि एसडीओपी प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में खरसिया क्षेत्र में प्रभावी पुलिसिंग की जा रही है।

पुलिस विभाग ने की पहल की प्रशंसा
एसडीओपी प्रभात पटेल ने कहा कि, 'जनहित के हर कार्य में हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन हमेशा आगे रहता है और पुलिस विभाग उनकी इस पहल का हृदय से आभार व्यक्त करता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story