इंजीनियरिंग छात्रा ने दी जान: झारखंड से आकर छत्तीसगढ़ में कर रही थी पढ़ाई, हास्टल के कमरे में फंदे पर लटकती मिली लाश

मृतका
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में 20 साल की इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने शनिवार देर रात अपने हॉस्टल के कमरे में कथित तौर पर सुसाइड कर लिया। मृतक की पहचान झारखंड के जमशेदपुर की रहने वाली प्रिंसी कुमारी के तौर पर हुई है। वह कंप्यूटर साइंस में B.Tech के सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रही थी और पुंजिपथरा के पास यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रह रही थी।
पुलिस के मुताबिक, स्टूडेंट ने शनिवार रात अपने हॉस्टल के कमरे में कथित तौर पर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। हॉस्टल अधिकारियों को जानकारी मिलने के बाद मामला सामने आया। पुलिस मौके पर पहुंची, जांच की और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद बॉडी परिवार को सौंप दी गई।
शुरुआती जानकारी से पता चलता है कि स्टूडेंट पढ़ाई के तनाव में थी। क्योंकि, उसे फर्स्ट ईयर के बैकलॉग पेपर के साथ सेकंड ईयर के एग्जाम भी देने थे। पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है और जांच के तहत उसके कंटेंट की जांच कर रही है।
बार-बार खटखटाने के बाद भी नहीं आया कोई जवाब
शुरुआती जानकारी से पता चलता है कि स्टूडेंट पढ़ाई के तनाव में थी। क्योंकि उसे फर्स्ट ईयर के बैकलॉग पेपर के साथ सेकंड ईयर के एग्जाम भी देने थे। पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है और वह जांच के तहत उसके कंटेंट की जांच कर रही है।
प्रिंसी के परिवार ने शनिवार रात करीब 8.30 बजे उसे बार-बार कॉल करने की कोशिश की, लेकिन उसका फोन नहीं उठा। कुछ गड़बड़ होने के डर से, परिवार ने हॉस्टल वार्डन से संपर्क किया। जब वार्डन कमरे में पहुंची, तो दरवाज़ा अंदर से बंद था। बार-बार खटखटाने के बाद भी कोई जवाब नहीं आया। फिर वार्डन ने खिड़की से देखा तो स्टूडेंट लटकी हुई थी।
सुसाइड नोट में माता-पिता से मांगी माफ़ी
पुलिस ने कहा कि कमरे से मिले एक सुसाइड नोट में लिखा है कि स्टूडेंट को लगता था कि वह अपने माता-पिता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पा रही है और वह अपने पढ़ाई के प्रदर्शन और परिवार पर पड़ रहे पैसे के बोझ को लेकर परेशान थी। नोट में उसने कथित तौर पर अपने माता-पिता से माफ़ी मांगी है और कहा है कि, सॉरी मम्मी पापा, मैं आपकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। उसने अपनी पढ़ाई के लिए उनकी सेविंग्स इस्तेमाल करने पर पछतावा जताया है।
सेमेस्टर फीस के लिए मांगे थे 1 लाख रुपये
परिवार वालों ने कहा कि प्रिंसी के पहले सेमेस्टर में पाँच सब्जेक्ट्स में बैकलॉग थे और वह री-एग्जाम की तैयारी कर रही थी। उन्होंने यह भी बताया कि उसने हाल ही में सेमेस्टर फीस के लिए किश्तों में लगभग 1 लाख रुपये मांगे थे।
