रेड मारने पहुंची आबकारी विभाग की टीम पर हमला: शराब तस्कर ने की मारपीट, मौके से हुआ फरार

रेड मारने पहुंची आबकारी विभाग की टीम हमला
कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में आबकारी विभाग की टीम पर हमला हुआ है। आबकारी उप निरीक्षक पी. माधव राव अपनी टीम के साथ अवैध शराब बिक्री करने वालों के घर रेड की कारवाई करने के लिए पहुंचे हुए थे। इसी बीच शराब तस्कर ने हमला बोल दिया जिससे उनके कपड़े भी फट गए। घटना के बाद आरोपी के खिलाफ पलारी थाना में गाली- गलौज और मारपीट करने मामले में IR दर्ज की गई है। वहीं आरोपी अभी भी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
पीने के लिए कर डाली शराब दुकान में चोरी
वहीं मंगलवार को धमतरी जिले में पुलिस ने दानीटोला शराब दुकान में चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार किया था। कोतवाली पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, 5 अक्टूबर को दानीटोला स्थित शराब की दुकान में अज्ञात व्यक्ति में छत तोड़कर शराब और नकदी चोरी कर ली थी। प्रार्थी दुर्गेश सोनकर की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। तकनीकी साक्ष्य और सूचना तंत्र के आधार पर पुलिस ने कृष्णा निर्मलकर को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
पूछताछ में आरोपी ने कबूला जुर्म
आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए चोरी की गई शराब में से कुछ पी लेने और नकदी खर्च करने की बात कही थी। उसकी निशानदेही पर घर से व्हाईट रैबिट पौवा, सेवन हावर्स पौवा और 1000/- रूपये नगद बरामद किया गया था। वहीं आरोपी कृष्णा निर्मलकर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
