ललित महल में रास गरबा: आस्था से सजा रास गरबा मंडप, पूजा-अर्चना के साथ आगाज

ललित महल में रास गरबा : आस्था से सजा रास गरबा मंडप, पूजा-अर्चना के साथ आगाज
X

ललित महल रास गरबा में मंत्री केदार कश्यप और डॉ. हिमांशु द्विवेदी हुए शामिल 

ललित महल में गुंजन्स और हरिभूमि-आईएनएच न्यूज के रास गरबा की विधिवत शुरुआत पारंपरिक तरीके से की गई। मंत्री केदार कश्यप और डॉ. हिमांशु द्विवेदी शामिल हुए।

रायपुर। ललित महल में गुंजन्स और हरिभूमि-आईएनएच न्यूज के रास गरबा की विधिवत शुरुआत पारंपरिक तरीके से की गई। वनमंत्री केदार कश्यप, हरिभूमि-आईएनएच न्यूज के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने गरबा मंडप में माता की पूजा-अर्चना के साथ रास गरबा उत्सव का आगाज किया। इस पल को खास बनाने के लिए पारंपरिक परिधान में गरबा मैदान में जमे गरबा प्रेमियों ने इसके बाद कदमताल मिलाते हुए माता के दरबार को भक्ति से सराबोर किया। रास गरबा का शुभारंभ विधि-विधान से पूजा-अर्चना के साथ किया गया।

कार्यक्रम आयोजक गुंजनसाथ किया गया। कार्यक्रम आयोजक गुंजन चौहान ने सभी प्रतिभागियों को गरबा में तीन दिन तीन थीम की जानकारी दी। पहले दिन की थीम ट्रेडिशनल ड्रेस होने से लोग तैयारी के साथ शामिल होने पहुंचे। लोगों ने उत्सव को भक्ति से सजाने का सुंदर प्रयास किया। मीडिया पार्टनर हरिभूमि-आईएनएच न्यूज के साथ आयोजक ने पहले दिन मंच से माता के जयकारे से लोगों का रास गरबा में स्वागत किया। रंगीन लाइट व म्यूजिक सिस्टम के साथ पारंपरिक गीतों पर रास गरबा में चौकड़ी-छकड़ी भरने का दौर जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा था, वैसे-वैसे लोगों का ग्रुप भी कदमताल मिलाते हुए, माता को रिझाने का जतन करते हुए और मंडप में थिरकते माता की भक्ति में तल्लीन था। जैसे-जैसे गीतों का क्रम बदल रहा था, लोगों को कनेक्ट करने का दायित्व गुंजन चौहान एवं उनकी टीम निभा रही थी। दूर-दूर से पहुंचे लोगों को भक्ति का माहौल देने पुख्ता तैयारी की गई।

आकर्षक गरबा शैली से जमाया रंग
रास गरबा की श्रृंखला में भक्ति गीतों से सराबोर गरबा मंडप में लोगों का उत्साह भी बढ़ता जा रहा था। हर राउंड के बीच में थोड़ी देर का ब्रेक दिया गया। मंचस्थ अतिथियों ने हरिभूमि-आईएनएच न्यूज के बैनर तले लोगों की हौसला अफजाई की। प्रतिस्पर्धा के चलते ही नहीं, बल्कि अलग-अलग ग्रुप से जुड़े रास गरबा दलों ने भी अपनी आकर्षक गरबा शैली से लोगों को उत्सव का माहौल दिया। लोगों को व्यंजनों का स्वाद लेने का अवसर देने के लिए स्टाल्स भी सजाए गए हैं। इससे लोगों को खानपान के लिए विकल्प मिला। इस बार भी महिलाओं और युवतियों का रास गरबा दल आकर्षण का केंद्र बना है। दूसरी तरफ युवाओं का ग्रुप भी पारंपरिक परिधान में उत्सव का हिस्सा बना।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story