नियुक्ति: आर कृष्णा दास बनाए गए सीएम साय के सलाहकार, कैबिनेट मंत्री का भी दिया गया दर्जा

आर कृष्णा दास सीएम विष्णुदेव साय के सलाहकार बनाए गए
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने आर कृष्णा दास को सीएम विष्णुदेव साय का सलाहकार नियुक्त किया गया है। उन्हें कैबिनेट मंत्री का भी दर्जा दिया गया है। सलाहकार के रूप में श्री दास मुख्यमंत्री को मीडिया एवं अन्य विषयों पर परामर्श देंगे। 1.50 लाख रुपये प्रतिमाह प्राप्त होगा तथा अन्य सुविधाएं राज्य शासन के विशेष सचिव के समकक्ष प्राप्त होगीं। इसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने बाकायदा आदेश जारी कर दिया है।

आर. कृष्णा दास पत्रकारिता के क्षेत्र में एक लंबा और सम्मानजनक अनुभव रखते हैं। वे देश के प्रतिष्ठित समाचार पत्र बिजनेस स्टैंडर्ड में छत्तीसगढ़ प्रमुख के रूप में लंबे समय तक कार्यरत रहे हैं। खोजी पत्रकारिता, नीति विश्लेषण और शासन-प्रशासन से जुड़े विषयों पर उनकी गहरी पकड़ रही है। राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में इस नियुक्ति को मुख्यमंत्री कार्यालय की मीडिया रणनीति को और अधिक पेशेवर व पारदर्शी बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है। माना जा रहा है कि आर. कृष्णा दास के अनुभव का लाभ राज्य सरकार को नीतिगत संवाद, मीडिया समन्वय और जनसंपर्क के क्षेत्र में मिलेगा।नियुक्ति के बाद पत्रकार जगत एवं राजनीतिक क्षेत्र से उन्हें शुभकामनाएं मिल रही हैं, वहीं सरकार की इस पहल को सकारात्मक रूप से देखा जा रहा है।
