सहकारी बैंक भर्ती परीक्षा: पूछा गया- आगी बारना के मायने

सहकारी बैंक भर्ती परीक्षा : पूछा गया- आगी बारना के मायने
X

File Photo 

रविवार को पीएससी और व्यापम दोनों की बड़ी परीक्षाएं रही। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा खनिज निरीक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की गई।

रायपुर। रविवार को पीएससी और व्यापम दोनों की बड़ी परीक्षाएं रही। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा खनिज निरीक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की गई। इसके लिए पीएससी को 2427 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से सिर्फ 1003 परीक्षार्थी ही शामिल रहे। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा सहकारी बैंक के अंतर्गत रिक्त पदों के लिए भर्ती परीक्षा ली गई। इसके लिए 8948 आवेदन मिले थे। इनमें से सिर्फ 918 ही परीक्षा दिलाने पहुंचे रहे। अत्यंत कम संख्या में अभ्यर्थियों के पहुंचने के कारण कई केंद्र लगभग सूने ही रहे। ये आंकड़े रायपुर जिले के हैं। दोनों ही परीक्षाओं की गोपनीय सामग्री जिला कोषालय कलेक्ट्रेट में 3 बजे जमा की गई।

व्यापम ने अपेक्स बैंक सहित 6 जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में भर्ती के लिए यह परीक्षा ली। कनिष्ठ प्रबंधक, उप प्रबंधक व सहायक प्रबंधक सहित 23 पदों पर इसके माध्यम से भर्ती होगी। पूर्व में यह परीक्षा 29 अक्टूबर 2023 को प्रस्तावित थी। दो वर्ष विलंब के उपरांत रविवार को हुई इस परीक्षा के लिए राज्य में 100 से अधिक तथा रायपुर में 29 सेंटर बनाए गए थे। पीएससी के साथ व्यापम की परीक्षाओं में भी छग से संबंधित कई रोचक प्रश्न पूछे गए। इसमें सामान्य ज्ञान सहित भाषा के सवाल शामिल रहे।

ये हैं रोचक प्रश्न पूछे गए

  1. बारदोली प्रस्ताव कब पारित किया गया?
  2. यदि विद्रोहियों में से कोई एक भी योग्य नेता निकला होता तो हम सदा के लिए हार जाते। 1857 की क्रांति में यह टिप्पणी किसके द्वारा की गई?
  3. 1857 की क्रांति को किसने हिंदू-मुस्लिम षडयंत्र का परिणाम बताया?
  4. पून, खुरपी, चतवार और कोपर का उपयोग बताइए?
  5. छत्तीसगढ़ नाम का प्रयोग किस चारण कवि की रचना में पाया जाता है?
  6. जलोद्भिद का विशेष लक्षण क्या है?
  7. फिना किसका संक्षिप्तिकरण है?
  8. जोगीमारा गुफा संबंधित तथ्य।
  9. पारिस्थितिक तंत्र शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?
  10. महात्मा गांधी के मान्य राजनीतिक परामर्शदाता कौन थे?
  11. ऐजारा कतरा किस कर से संबंधित है?
  12. किस मंदिर को बस्तर का खजुराहो कहा जाता है?

सहकारी बैंक भर्ती परीक्षा में पूछे गए सवाल

  1. छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक किसका संयुक्त उपक्रम है?
  2. छत्तीसगढ़ में कर राजस्व का सबसे बड़ा स्त्रोत कौन सा है?
  3. सिर से पैर तक छत्तीसगढ़ के पारंपरिक आभूषणों के बारे में बताएं।
  4. छत्तीसगढ़ में कौन सा स्थान बाक्साइड के भंडार से संबंधित है?
  5. छत्तीसगढ़ में कौन सा शैक्षणिक संस्थान सर्वप्रथम स्थापित हुआ?
  6. आगी खाना, आगो उगलना, आगी बरसना व आगी बारना के अर्थ।
  7. मछरी के गंध बर छत्तीसगढ़ी में का सब्द हरे?
  8. किस योजना का उद्देश्य किसानों को ऋण प्रदान करना है?
  9. कौटिल्य का अर्थशास्त्र किस भाषा में रचित है?

निर्देशों का असर... सफेद अब अघोषित ड्रेस कोड
व्यापम के बाद पीएससी द्वारा भी परीक्षाओं में ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। नवीन ड्रेस कोड लागू किए जाने के बाद यह पहली भर्ती परीक्षा रही, जो पीएससी द्वारा ली गई। पीएससी ने स्पष्ट रूप से उन रंगों का जिक्र किया था, जिन्हें नहीं पहना जाना था। इसका असर यह दिखा कि परीक्षा में शामिल अधिकतर अभ्यर्थी सफेद रंग की पोशाक में पहने थे। एक तरह से सफेद परिधान अघोषित ड्रेस कोड के रुप में नजर आया। दूसरी ओर व्यापम की शुरुआती परीक्षाओं में हुए विवाद के बाद अब इसकी परीक्षाएं भी शांतिपूर्ण तरीके से होने लगी है। खबर लिखे जाने तक किसी तरह के विवाद अथवा कपड़ों के रंग के कारण परीक्षार्थियों को रोके जाने की सूचना प्राप्त नहीं हुई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story