बालोद में शव दफ़नाने को लेकर बवाल: धर्मांतरित व्यक्ति का शमशान घाट में अंतिम संस्कार करने से रोका, हिन्दू संगठनों ने किया विरोध

धर्मान्तरित व्यक्ति के शव दफ़न का लोगों ने किया विरोध
राहुल भूतड़ा- बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के परसदा गांव में शव दफ़नाने को लेकर रविवार को बवाल मच गया। धर्मांतरित व्यक्ति की मौत के बाद परिजन शव को दफ़नाने शमशान घाट में ले गए। जिसका हिन्दू संगठनों और ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया। पुलिस की समझाइश के बाद भी लोग नहीं माने तो परिजनों ने निजी भूमि में अंतिम संस्कार किया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला गुंडरदेही थाना क्षेत्र के परसदा गांव का है। जहां रविवार को गांव के बुजुर्ग लच्छन साहू 85 वर्ष की मौत हो गई है। वह कई सालों से धर्मांतरित होकर इसाई धर्म को मानता था। वहीं अब उसकी मौत के बाद शव दफ़न का हिन्दू संगठन जमकर विरोध किया। मामले में आक्रोश बढ़ता देख पुलिस की टीम मौके पर गांव पहुंची हुई थी।
बालोद। धर्मांतरित व्यक्ति के शव को शमशान घाट में दफ़नाने को लेकर हिन्दू संगठनों ने जमकर विरोध किया। जिसके बाद निजी भूमि में अंतिम संस्कार किया। #Chhattisgarh #news pic.twitter.com/IIJUrqhti8
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) December 8, 2025
निजी जमीन में किया अंतिम संस्कार
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने घंटों तक गांव में प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची पुलिस कार्यकर्ताओं को समझाइश देने की कोशिश की। लेकिन इसके बाद भी न तो हिन्दू संगठन मानने को तैयार हुए और न ही ग्रामीण माने। वहीं अब मृतक के परिजनों ने सार्वजानिक शमशान में अंतिम संस्कार न कर निजी जमीन में किया।

