धर्म परिवर्तन पर छत्तीसगढ़ में दो जगह बवाल: दुर्ग में बैठक की आड़ में धर्मांतरण के आरोप, कांकेर में शव दफ़न के दौरान हंगामा

धर्मपरिवर्तन को लेकर लोगों के बीच बवाल
X

धर्मान्तरित महिला के शव दफ़न को लेकर हुआ बवाल

दुर्ग में सामाजिक बैठक की आड़ में धर्मपरिवर्तन को लेकर जमकर बवाल हो गया। वहीं कांकेर में धर्मांतरित महिला के शव दफ़न का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कांकेर और दुर्ग जिले से धर्म परिवर्तन के दो अलग- अलग मामले सामने आए हैं। दुर्ग में सामाजिक बैठक की आड़ में धर्मपरिवर्तन को लेकर विवाद गहरा गया। साहू समाज के व्यक्ति पर धर्मान्तरण कराने का आरोप लगा है। आरोपी व्यक्ति ने पूर्व में खुद भी धर्मपरिवर्तन कर चूका है। मामले में विवाद बढ़ता देख तहसीलदार और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान अधिकारी ग्रामीणों को समझाइश देते हुए नजर आए। पूरा मामला नेवई थाना क्षेत्र का है।

वहीं कांकेर विधायक आशाराम नेताम के गृह ग्राम बेवरती में भी धर्मान्तरित महिला के शव दफ़न को लेकर जमकर विवाद हो गया। इस दौरान महिला की मौत के बाद गांव का एक परिवार शव दफ़न की तैयारी कर रहा था। इसी बीच ग्रामीणों ने धर्मान्तरित महिला के शव दफ़न का विरोध किया। परिवार को ग्रामीणों ने घेरा लिया है।




WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story